अगर आपके भी बैंगन के पौधे पर पेस्ट अटैक हो गया है तो तुरंत इलाज करें। 

क्योंकि बैंगन के पेस्ट अटैक फल नहीं आने देता।

पौधा भी कुछ दिनों में मर जाता है। 

मिर्च का स्प्रे कुछ कीड़ों को दूर रखने में मदद कर सकता है।

लहसुन का अर्क एफिड्स, सफेद मक्खी और अन्य कीड़ों को नियंत्रित करता है।

नीम का तेल हर तरीके के कीट का नियंत्रक है। पौधों पर इसका छिड़काव करते रहें। 

सफेद मक्खी लगने पर नीम का स्प्रे, लहसून का अर्क, मिर्च का स्प्रे करें।

एफिड्स लगने पर आप नीम का स्प्रे, साबून का घोल और लहसून के अर्क का प्रयोग करें।

फल छेदक कीट होने पर फेरोमोन जाल या बैक्टीरिया-आधारित कीटनाशक छिड़कें।

सीमित मात्रा में कीटनाशकों का प्रयोग आपको करना है।

ज्यादा मात्रा में इनका प्रयोग लाभकारी कीटों को नुकसान पहुंचाता है। विस्तृत जानकारी के लिए पूरा लेख पढ़ें।