पौधों की सभी समस्याओं के लिए एक लिक्विड फर्टिलाइजर हो तो बागवानों की चांदी हो जाती है।
पौधों की ग्रोथ अचानक रुक जाना बागवानों के लिए सदमे से कम नहीं होता है।
आपके पौधे मर रहे हैं या आसपास खरपतावर उग गई है, तो सबका एक सॉल्युशन है।
सरसों की खली का घोल आप पौधों में दें। ये काफी अच्छा होता है, जो पौधों को स्फूर्ति से भर देता है।
सरसों की खली केक फॉर्म में या पाउडर फॉर्म में इस्तेमाल करें। इसको लिक्विड फर्टिलाइजर बनाकर पौधों में दें।
बर्तन में सरसों की खली को डालें और एक लीटर पानी में घोल दें। इसको ढ़क कर रख दें और बीच-बीच में हिलाते रहें।
तीन दिन में आपके पास ऑल इन वन प्लांट खाद तैयार हो जाएगी। इसको यूज करने से पहले झाग हटा दें।
आप ये सभी पौधों में डाल सकते हैं। पंद्रह दिन तक ये खाद पौधों में दे सकते हैं। इसको पतला करके दें।
कुछ ही दिनों में आपको गार्डन में लगे पौधों पर जादू देखने को मिलेगा। ये पौधों की मरने से बचाएगी ।
ये कीटों से भी पौधे की रक्षा करती है और खरपतवार को भी हटाती है। आप पौधों में ये जरुर दें।
आपको बागवानी से संबंधित अन्य जानकारी चाहिए है, तो लिंक पर क्लिक करें। धन्यवाद
Learn more