Title 2
Floral Separator
उम्र बढ़ने के साथ बालों का सफेद होना सामान्य है। लेकिन आज शरीर के बूढ़ा होने से पहले ही बाल सफेद हो रहे हैं।
Floral Separator
उम्र बढ़ने से पहले बालों के सफेद होने से सुंदरता खराब होने लगती है।
Floral Separator
डाई का इस्तेमाल बालों को थोड़े समय के लिए काला तो कर देता है, लेकिन इससे बालों बेहद नुकसान पहुंचता है।
Floral Separator
ऐसे में हमें नेचुरल उपायों की तरफ बढ़ना चाहिए। जो सिर्फ बालों को काला ही नहीं बल्कि मजबूत भी बनाएंगे।
Floral Separator
सफेद बालों को काला करने के लिए आप आंवला को हेयर पैक की तरह इस्तेमाल करें।
Floral Separator
1 बड़े चम्मच कलौंजी में 1 चम्मच ऑलिव ऑयल डालें, इस मिश्रण को बालों की जड़ों में लगाएं।
Floral Separator
प्याज का रस बालों की की कई समस्याओं को दूर करता है। यह सफेद बालों को काला करने में भी लाभकारी है।
Floral Separator
एलोवेरा बालों की सेहत के लिए बेहद कारगर है। नारियल, अरंडी के तेल में एलोवेरा मिलाकर बालों पर लगाएं।
Floral Separator
चॉलनेट शेल- अखरोट के छिलकों को पानी में उवाल लें। इस पानी को बालों में लगाएं।
Floral Separator
मैथी दाना बालों के लिए रामबाण इलाज है। इसे पानी में भिगोकर या तेल में डालकर लगाएं।
Floral Separator
बालों की हेल्थ से संंबंधित अधिक जानकारी के लिए पूरा लेख पढ़ें। नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।
Learn more