मोगरा के फूल किसे पसंद नहीं है। एक प्लांट पर सैकड़ों की संख्या में फूल आते हैं।
मोगरा के फूल गार्डन और घर को खुशबू से महका देते हैं।
लेकिन आपके मोगरा के प्लांट पर बहुत ही कम फूल आ रहे हैं तो आपको ध्यान देने की जरूरत है।
मोगरा के प्लांट पर गुच्छों में फूल लाने के लिए आपको 5 काम करने होंगे।
सबसे पहले मोगरा के प्लांट को मिट्टी के गमले में लगांए। प्लास्टिक के गमले में न रखें।
मोगरा को हमेशा धूप में रखें। इसे कम से कम 6 घंटे की धूप की जरूरत होती है।
मोगरा में एक महीने के अंतराल पर ही गोबर की खाद डालते रहें।
मोगरा में एप्सम सॉल्ट फायदेमंद होता है। दो लीटर पानी में एक चम्मच एप्सम सॉल्ट डालें।
एप्सम सॉल्ट वाटर को को पौधे के ऊपर स्प्रे करें। इससे ज्यादा फूल खिलेंगे।
यह पौधा धूप में रहता है तो पानी भी जल्दी सूख जाता है। पानी डालते रहें।
इससे अधिक जानकारी के लिए पूरा लेख पढ़ें। लिंक पर क्लिक करें।
Learn more