अपराजिता का फूल देखने में बहुत सुंदर होता है। लोग इसे घरों में लगाना बेहद पसंद करते हैं। अपराजिता के पौधे पर भर-भर के फूल लाने के लिए करें ये उपाय...

अपराजिता का फूल सेहत के लिए भी फायदेमंद है और वास्तु के हिसाब से भी इस पौधे को घर में लगाना शुभ माना जाता है। 

अपराजिता को उगाने के लिए आपको इसके बीज को पहले 5-6 घंटे नार्मल पानी में डूबोकर रखना है। उसके बाद मिट्टी को तैयार करके इस बीज को गमले में लगाएं। 

बता दें कि अपराजिता लगाने का ये सही समय है। फरवरी या मार्च के महीने में इस पौधे को लगाया जाता है। इस पर नीले और सफेद कलर के फूल आते हैं।

अपराजिता का पौधे को धूप की आवश्यकता होती है और इसको नमी पसंद है। इसलिए मिट्टी सूखने के बाद इसमें पानी जरुर डालें। पानी की कमी से पत्ते पीले हो जाते हैं।

अपराजिता के पौधे में ये खाद देने का सही समय है। आप एक लीटर मठे में एक चम्मच हल्दी मिलाकर डालें। इससे आपका पौधा हराभरा हो जाएगा।

अपराजिता के पौधे पर ज्यादा फूल लेने की आपको इसकी पीचिंग करनी जरुरी है। हल्के हाथ से ऊपर से थोड़ा इसको काटते रहें। ये ज्यादा फूल लाने में सहायता करेगा। 

अपराजिता के पौधे पर ढ़ेर सारे फूल लाने के लिए आप इसकी गुंड़ाई और छटाई करने के बाद इसकी जड़ों में थोड़ी सी हल्दी का छिड़काव करें। 

अपराजिता का पौधा शुभ माना जाता है। इसको उत्तर-पूर्व दिशा या गमले में स्थापित करके मुख्य द्वार के दाहिने ओर रखना शुभ माना जाता है। 

अपराजिता को अन्य नाम जैसे- क्लिटोरिया टर्नेटिया, अपराजिता फूल, एशियन पिजनविंग्स, नीलकंठ, बटरफ्लाई मटर के नाम से जाना जाता है।

अपराजिता से जुड़ी जानकारी आपको कैसी लगी, कमेंट करके अपनी राय जरुर दीजिए। इस प्रकार की अन्य जानकारी के लिए जुड़े रहिए द यूनिक भारत के साथ।