हम अपने घर में बनारसी, रामपुरी, कलकत्ती, काशी जैसे पान की अलग-अलग किस्मों का स्वाद ले सकते हैं। 

तो आज हम बागवानी प्रेमियों के लिए इस लेख में पान उगाने की पूरी विधि बताएंगे। 

पान के पौधे को कलम से आसानी से उगाया जा सकता है। अगर आपके पास कलम नहीं है तो आप इसे आसानी से एक पत्ते से उगा सकते हैं।

 हालांकि ध्यान रखें कि आपको एसी पत्ती लेनी है जिसमें नोड (node) हो। नोड होने पर यह आसानी से ग्रो करेगा।

 कुछ ही समय में नोड से जड़ें निकलना शुरू हो जाएंगी। पान का पौधे को एसेडिक मिट्‌टी यानि हल्की और पोरस मिट्‌टी पसंद है।

पानी में भी पान की कटिंग को लगा सकते हैं। इसके लिए नोड वाली कटिंग या पत्ती लें

एक छोटे कंटेनर में पानी लें इसमें आधा चम्मच हल्दी डाल दें

इस नोड को 3 से 8 दिनों के लिए इस पानी में रखें अब नोड से जड़ें निकलने लगेंगी

अब यह कटिंग गमले में लगने के लिए तैयार है। पौधे की मिट्‌टी को नम रखें, लेकिन जलभराव न होने दें पौधे को तेज धूप पसंद नहीं है, आंशिक छाया में रखें

किसी बड़े पौधे या पेड़ के नीचे गमला रखें अधिक तेज सर्दी में घर के अंदर या शेड में रखें

एक महीने के भीतर पौधे में जैविक खाद डाले मिट्‌टी सूखने पर पानी देते रहें

इससे अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर पूरा लेख पढ़ें।