पौधों की अच्छी ग्रोथ के लिए सभी पोषक तत्व जरुरी है।

पौधों में पोषक तत्वों की कमी को खाद के द्वारा पूरा किया जाता है। 

बिना खर्च के किचिन कंपोस्ट द्वारा आप आसानी से  पौधों का ख्याल रख सकते हैं।

बिना बदूब के कंपोस्ट तैयार करने के लिए प्लाास्टिक का कंटेनर लेें और उसमें छेद करें। 

पहले ग्रीन लेयर कंटेनर में डालें। इसमें किचिन से निकलें सब्जियों के छिलके आदि डालें। 

ग्रीन लेयर के बाद  ब्राउन लेयर तैयार करनी है। इसमे काजग, लकड़ी आदि डालें। 

कंटेनर में नमी बनाकर रखें। जल्दी खाद तैयार करने के लिए लस्सी का इस्तेमाल करें।

ज्यादा बटरमिल्क का प्रयोग नहीं करना है।10 लीटर में आधा लीटर लस्सी डालें। 

बता दें कि बिना बदूब किचिन कंपोस्ट तैयार करें तो कंटेनर में होल जरुर करें। 

आप कंंटेनर में टैप भी लगवा सकते हैं। दो दिन के अंतराल में इसको खोलते रहें। 

बागवानी से संबंधित सभी जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें।