होम गार्डनिंग करने वालों के लिए ये सही समय है तरह-तरह की सब्जियां ग्रो करने का।

 लेकिन कई बार बीज लगाने के बाद भी आपकी सब्जियां उगती नहीं।

चलिए जानते हैं कि बीज लगाने से पहले किन चीजों की हमें ध्यान रखना है।

बीज बोने से पहले एक रात इनको भिगोकर छोड़ना जरुरी है।

बीज के जिस हिस्से की तरफ मुंह खुला है, उसको नीचे की तरफ रखना है।

दूसरा हिस्सा ऊपर की तरफ रखें, यहां से बीज अंकुरित होता है।

बीज लगाने के बाद मिट्टी में नमी बनाए रखनी जरुरी है।

पौधे पनपने के बाद भी समय पर पानी दें, ताकि ये बढ़ सकें।

होम गार्डनिंग करने वालों को बीज अच्छी गुणवत्ता वाला लेना चाहिए।

बोने के लिए तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच होना जरुरी है।

सब्जियां उगाने से संबंधित पूरी जानकारी के लिए पूरा लेख पढ़ें।