गेंदा का फूल काफी मशहूर है, जिसकी पूरे साल मार्केट में मांग रहती है। ये फूल सजावट के लिए काफी प्रयोग होते हैं।

ये फूल मार्केट में काफी आसानी से और दूसरे फूलों के मुकाबले सस्ते भी मिल जाते हैं। इनको ताजा रखने के लिए कुछ टिप्स..

फूल तोड़ने के बाद लंबे समय तक ताजा रखने के लिए गेंदे के फूलों में चीनी का इस्तेमाल किया जाता है।

गेंदे को फूलों को लंबे समय तक ताजा बनाए रखने के लिए इनको टहनी समेत काटा जाता है और बाल्टी में रखा जाता है। 

एक से दो लीटर पानी डालकर इसमें चालीस ग्राम के आसपास चीनी मिलाई जाती है।

फूल तोड़ने के बाद लंबे समय तक ताजा रखने के लिए इन्हें तोड़ते ही बाल्टी में डालें और छाया में फैलाकर रखें।

सुबह-सुबह फूलों को तोड़ा जाना सही रहता है। सूर्य की तेज किरणों का फूलों पर पड़ना इनको ताजा रहने से रोकता है। 

फूल को हमेशा तेज चाकू या सिकेटियर से तिरछा काटना चाहिए, जिससे ये लंबे समय तक ताजा और सुंदर दिखते हैं। 

गेंदा बीजों की सहायता से आसानी से बोया जा सकता है और ये किसी भी मिट्टी में लग जाता है। पौधे को धूप में रखें। 

गेंदे के पौधे पर फूल नहीं आने का कारण धूप नहीं मिलना भी हो सकता है। इसको छाया में न रखकर खुली जगह में रखें। 

गेंदे के फूल से संबंधित अन्य जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें। द यूनिक भारत से जुड़ने के लिए शुक्रिया।