WhatsApp Group Join Now

बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश किसानों के लिए आफत बन रही है। आंधी,बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की सरसों और गेहूं की फसल पर बहुत प्रभाव पड़ा है। कुदरत का कहर किसानों पर बरसना अभी बंद नहीं हुआ है। मौसम विभाग ने तीन अप्रैल को फिर से येलो अलर्ट जारी कर दिया है।

इन जगहों पर हल्की बारिश की चेतावनी

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार 2 अप्रैल को मौसम में परिवर्तन होगा और 3 अप्रैल को कई जगहों पर ओलावृष्टि की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण 3 अप्रैल को पूरे हरियाणा प्रदेश में हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। 4 अप्रैल को करनाल, कुरुक्षेत्र और अंबाला में तेज हवाओं के साथ बारिश देखने को मिलेगी।

ये भी पढ़े- जनता पर मंहगाई की मार, इन दवाओं की कीमत बढ़ी

इन जगहों पर ओलावृष्टि की संभावना

मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा  है कि 3 अप्रैल को पानीपत और सोनीपत में बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से लगातर हो रही बारिश की वजह से किसानों की फसलों को बहुत नुकसान पहुंचा है। बैमौसम बारिश ने मार्च महीने के सारे रिकोर्ड तोड़ दिए हैं। मार्च में प्रदेश में 42 एमएम  बारिश दर्ज हुई है। सामान्य बारिश से 176 फीसदी ज्यादा बारिश इस बार हुई है।

ये भी है जरूरी-बार-बार भूख लगना इन गंभीर बीमारियों का संकेत

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *