Written By MAMTA YADAV
शादी से पहले कपल्स में प्री वेडिंग शूट काफी ट्रेंड में है। कोई विदेशों में जाकर तो कोई शिमला, मनाली की वादियों में फोटोशूट करता है। प्री वेडिंग शूट के लिए अलग-अलग लोकेशन पर स्टाइलिश पोशाक में कपल्स शूट कराना पसंद करते हैं। वहीं एक कपल ऐसा भी है जिसने कीचड़ में अपना प्री वेडिंग फोटो शूट कराया है। कीचड़ में लतपथ एक दूसरे को किसी फसल की पौध देते नजर आ रहे हैं। बता दें कि दोनों किसान परिवार से हैं। उन्होंने अपनी संस्कृति और अपने रोजगार को जोड़ते हुए खेतों में कीचड़ के अंदर प्री वेडिंग शूट करवाया है। यह कपल सोशल मीडिया पर भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
यहां के रहने वाले हैं दोनों
कपल फिलीपींस के ओरमोक शहर का रहने वाला है। ये तस्वीरें 24 साल के जॉनसी गुतिरेज और इमे बोरीनागा की हैं। दोनों के परिवार किसान परिवार हैं जो की खेती करते हैं। इसी वजह से इन्होंने अपने नए जीवन की शुरुआत के लिए इस थीम का सिलेक्ट किया। कपल को कीचड़ में लिपटे हुए देखा जा सकता है। अलग-अलग पोज के साथ दोनों ने तस्वीरें क्लिक करवाई हैं।
read also: भारत के इस गांव में कपड़े नहीं पहनने का रिवाज निभाती हैं महिलाएं, इस अनोखी परंपरा की ये है वजह
लोगों को जॉनसी और इमे की तस्वीरें बाकी कपल से इसलिए अलग लगीं क्योंकि इसके जरिए इन्होंने प्रकृति के प्रति अपने प्यार को दिखाने की कोशिश की है। साथ ही शूट को काफी सिंपल भी रखा गया है। फोटोशूट इमे के परिवार के चावल के खेतों में कराया गया था।