WhatsApp Group Join Now

घर में अगर आपको कहीं पर शांति और सुकुन मिलता है, तो वो आपका बेडरुम है। बेडरुम ही है जहां पर आप अपनी सारी थकान उतार लेते हैं। बेडरुम हर घर में हर किसी के लिए महत्वपूर्ण जगह होती है। बहुत से लोग हैं, जो बेडरुम में अनावश्यक चीजों को भरे रखते हैं।

बेडरुम में किन चीजों का होना आपके लिए सही नहीं हैं और किन चीजों को आज ही अपने बेडरुम से अलविदा कहना सही होगा चलिए इस लेख में जानते हैं।

पढ़ी हुई किताबें

बहुत से लोगों को किताबों को पढ़ने का शौक होता है। लोग अपने बेडरुम में किताबें रखना पसंद करते हैं और समय मिलने पर इनको पढ़ते हैं। आपको बताते चले कि बेडरुम में जो किताबें आप पढ़ चुके हैं, उनको रखना शुभ नहीं माना जाता। कोशिश करें कि अपने बेडरुम से उन किताबों को हटा दें, जो पुरानी हो चुकी है और आप पढ़ चुके हैं।

ये भी है जरुरी-गर्म पानी के साथ ये 5 तरीके का पानी कर देगा वजन कम

न पहने जाने वाले कपड़े

बहुत से लोग हैं, जो अपनी अलमारी में खराब हो चुके कपड़े या छोटे हो चुके कपड़ों को भी रखते हैं। अगर आपकी अलमारी में भी ऐसे कपड़े हैं, जो आपके यूज में नहीं आते हैं, तो आप उनको बाहर कर दीजिए। ये पुराने कपड़े आपकी परेशानी का कारण भी बनते हैं और आपके बेडरुम में अच्छे नहीं लगते।

एक्सपायर्ड सामान

दवाईयां या मेकअप का सामान या कोई अन्य सामान जो एक्सापयर हो चुका है, उनको अपने बेडरुम में रखने से बचें। एक्सापयर हो चुकी दवाईयां घर में रखना अच्छा नहीं होता तो वहीं मेकअप का सामान या अन्य खाने का सामान भी आपने गलती से यूज कर लिया तो मुश्किल हो जाएगी। इसलिए ऐसी चीजों को बेडरुम से बाहर कर दें, जो यूज में नहीं हैं।

ये भी है जरुरी-घर की दीवार पर मंदिर का टांगा जाना कहां तक सही है, जानिए

बेड के सामने आईना

बहुत से लोग अपने बेडरुम में बेड के सामने शीशा या ड्रेसिंग टेबल लगा लेते हैं। ऐसा करना आपके लिए अच्छा नहीं है। माना जाता है कि पति-पत्नी के रिश्ते में कड़वाहट आने लगती है। इसलिए शीशा को हमेशा एक तरफ किनारे पर रखना चाहिए, जहां पर आपका बेड उसमें न दिखे।

जूते-चप्पल

कभी भी अनावश्यक जूते चप्पलों को अपने बेडरुम में नहीं रखना चाहिए। कभी भी बेडरुम में सामान बिखरा हुआ नहीं रखना चाहिए। इसी के साथ आपको जूते चप्पल रखने हैं, तो तरीके से साफ सुथरे इनको अंदर रख सकते हैं।

ये भी है जरुरी-पौधे को जल्दी से बड़ा करने के लिए अपनाएं ये टिप्स

कांटेदार पौधे

बहुत से लोगों को इनडोर प्लांट लगाने का बहुत शौक होता है। अगर आपको भी घर के अंदर या बेडरुम में पौधे लगाने का शौक है, तो भूलकर भी कांटेदार पौधे या कोई नुकीली चीज अपने बेडरुम में नहीं रखनी चाहिए।

धार्मिक वस्तुएं

बेडरुम में कभी भी किसी देवी-देवता की मूर्ति नहीं लगानी चाहिए और न ही कोई धार्मिक पुस्तक नहीं रखनी चाहिए। किसी भी प्रकार को रोने वाला या गुस्से वाला चित्र भी आपको बेडरुम में लगाने से बचना चाहिए।

ये भी है जरुरी-सुख समृद्धि के साथ आषधीय गुणों से भरपूर है शमी का प्लांट

ये भी है जरुरी-नागपंचमी के दिन भूलकर भी न करें ये गलतियां, संतान सुख से रह सकते हैं वंचित

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *