WhatsApp Group Join Now

जैस घर के लिए वास्तु नियमों का पालन करना जरूरी होता है, वैसे ही अपने ऑफिस या वर्कप्लेस के लिए भी इन नियमों का पालन करने से आपको फायदा पहुंचेगा। बहुत बार होता है कि मेहनत करने के बावजूद भी सफलता नहीं मिल पाती है। दिन रात काम में लगे रहने के बाद भी प्रमोशन कोई और ले जाता है। आपकी जॉब में कुछ समस्या आ रही है, तो आप अपने ऑफिस के डेस्क पर कुछ चीजों को रखकर देखिए या हटा दीजिए।

वर्क प्लेस पर वास्तु के हिसाब से चीज रखने पर आपको मानसिक परेशानी भी नहीं होगी और आपका काम करने में मन भी लगेगा। ऑफिस के डेस्क पर हर सामान करीने से लगाया जाना चाहिए, ताकि आपकी मनोस्थिति संतुलित रह सके।

गंदगी रखना

ज्यादातर लोग अपने ऑफिस के डेस्क की अच्छे से साफ सफाई नहीं रखते हैं। ऐसा करने पर नुकसान आपके काम पर आता है। वास्तु के हिसाब से आप जहां काम करते हैं, उस स्थान का सुव्यवस्थित होना बहुत जरूरी है। ऑफिस डेस्क अगर साफ सुथरा होगा, तो दिमाग को आराम के साथ-साथ सुकून मिलेगा और कार्य करने में भी मन लगेगा।

डेस्क पर लगे पौधे का सूखना

बहुत से लोग होते हैं जो कार्यस्थल पर मनीप्लांट या अन्य पौधे लगाते हैं। डेस्क पर कुछ पौधों का रखना शुभ माना  गया है, जो आपके प्रगति के रास्ते खोल देते हैं। लेकिन जब ये डेस्क पर रखे पौधे मुरझाने लगते हैं या सूख जाते हैं, तो ये शुभ नहीं होते। इसलिए इन पौधों की अच्छे से देखभाल करनी चाहिए और सूख जाने पर इनको हटा देना चाहिए।

ये भी पढ़े- दिन में 24 की जगह 28 घंटे होते तो ये सब होता खास

सही दिशा का चुनाव

वास्तु के हिसाब से सही दिशा का चयन भी आपको सफल होने में मददगार साबित होता है। अपने कार्यस्थल पर हमेशा उत्तर, पूर्व या उत्तर-पूर्व की ओर मुख करके बैठना चाहिए। इन दिशाओं को कार्यस्थल के लिए शुभ माना जाता है। सेल्स और मार्केटिंग के लोगों को खास करके इन दिशाओं में मुख करके बैठना चाहिए। अगर इन दिशाओं की तरफ मुख करके बैठना संभव नहीं है तो आप डेस्क पर ड्रीम केचर लगा सकते हैं।

भगवान की फोटो न रखें

बहुत से लोग अपने डेस्क पर भगवान की तस्वीरें रख लेते हैं। वास्तु नियम के हिसाब से भगवान की फोटो को हमेशा मंदिर में ही रखना चाहिए। इसलिए ऐसी तस्वीरों को अपने डेस्क पर न सजाएं।

डेस्क पर न खाएं खाना

कभी भी अपने डेस्क पर बैठकर खाना नहीं खाना चाहिए। डेस्क पर न सोने की सलाह भी दी जाती है। खाना खाने के लिए आप अलग जगह का चुनाव कर लीजिए।

ये भी पढ़े-कहीं आप तो नहीं कर रहे पौधों को खाद देने में ये गलती

प्लग या कनेक्शन न हो खराब

आप जहां काम कर रहे हैं वहां पर कोई स्विच या कनेक्शन खराब नहीं होना चाहिए। अगर है तो उसे तुरंत ठीक करवाना चाहिए। माना जाता है कि खराब बीजली के उपकरण आपके कार्य में रुकावट पैदा कर सकते हैं।

 

 

 

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *