Epsom salt- बागवानी करने वाले लोग तरह-तरह के तरीके पौधों की ग्रोथ के लिए आजमाते हैं। पौधों को समय-समय पर पोषण देना जरुरी है। आपके पौधे बेहतर तरीके से फले और फूले इसके लिए जरुरी है उन्हें सही पोषण का मिलना। बागवानों को आइडिया या अनुभव होता है कि कौन से प्लांट में कौन सी खाद कब डालनी है।आज हम आपको पौधों में एप्सम सॉल्ट का प्रयोग कैसे करना है और क्यों करना है इसकी जानकारी देंगे।
पौधों में एप्सम सॉल्ट का प्रयोग (Use of Epsom salt in plants)
एप्सम सॉल्ट जिसको बहुत से लोग सेंधा नमक समझने की गलती करते हैं। वास्तव में ये दोनों एक दूसरे से अलग है। पौधों में एप्सम सॉल्ट का प्रयोग इनकी रंगत सुधार देता है। बहुत से लोग एप्सम सॉल्ट का प्रयोग पौधों में करते हैं। ये किफायती और बढ़िया उर्वरक आपके पौधों के लिए हो सकता है।
एप्सम सॉल्ट क्या है (What is Epsom Salt?)
- एप्सम सॉल्ट, को मैग्नीशियम सल्फेट भी कहा जाता है।
- ये नेचुरल खनिज यौगिक है, जो बागवानी में प्रयोग होता है।
- इसमें मैग्निशियम और सल्फर ज्यादा मात्रा में पाया जाता है।
- पौधों को बेहतर पोषण एप्सम सॉल्ट से प्राप्त होता है।
पौधों में एप्सम सॉल्ट के फायदे (Benefits of Epsom Salt in Plants)
- फूलों और फलों की संख्या को बढ़ाने के लिए ये उपयोगी है।
- इसमें मैग्निशियम होता है, जो क्लोरोफिल उत्पादन में मदद करता है।
- ये पौधे के तने को मजबूत और पत्तियों का विकास करने में सहयोगी है।
- ये मिट्टी में पोषक तत्वों की उपलब्धता को बढ़ाता है, इससे पौधों को आसानी से पोषण मिलता है।
- मैग्निशियम और सल्फर पौधों को रोग से लड़ने की शक्ति प्रदान करते हैं।
- कुछ कीटों को दूर करने के लिए एप्सम सॉल्ट जिम्मेदार होता है।
पौधों में एप्सम सॉल्ट प्रयोग करने का तरीका (How to use Epsom salt in plants)
- महीने में एक बार एक लीटर पानी में एक चम्मच एप्सम सॉल्ट घोलकर पौधों को दें।
- 15 दिन में 1 लीटर पानी और 1 चम्मच एप्सम सॉल्ट में दो बूंद लिक्विड शॉप की मिलाकर पत्तियों पर छिड़कें।
- तीन महीने में एक बार गमले की मिट्टी में आप एक चम्मच एप्सम सॉल्ट मिला सकते हैं।
एप्सम सॉल्ट के प्रयोग करने पर बरतें सावधानी (Be careful when using Epsom salt)
- एप्सम सॉल्ट का प्रयोग सीमित मात्रा में करना है।
- अगर मिट्टी में सल्फर और मैग्निशियम पहले से हैं, तो एप्सप सॉल्ट न डालें।
- एप्सम सॉल्ट हमेशा उच्च गुणवत्ता वाला होना चाहिए।
ये भी है जरुरी-
Gardening tips-घर में जगह नहीं है, तो कम स्पेस में करें 7 प्रकार की गार्डनिंग
Grow rose: रोज हिप से उगाएं गुलाब का पौधा, जानें step by step पूरा प्रोसेस
Gardening-समय का अभाव है,तो बिना केयर और पानी के चलने वाले ये पौधे लगाएं