WhatsApp Group Join Now

अपने घर के आंगन में  हर हिन्दू तुलसी का पौधा जरूर लगाता है। ऐसा माना जाता है कि तुलसी का पौधा घर पर होने से हमेशा घर पर मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु का वास रहता है। मगर कुछ ऐसी चीजे भी हैं जिन्हें भूलकर भी तुलसी के पास नहीं रखना चाहिए, नहीं तो मां लक्ष्मी की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है और इससे आपको धन हानि भी हो सकती है। आइए जानते हैं कि घर में तुलसी के आसपास किन चीजों को नहीं रखना चाहिए। जिससे मां लक्ष्मी सदैव प्रसन्न रहे और और हर घर में सुख शांति का वास हो।

गलती से भी झाड़ू पास में न रखें

झाडू का इस्तेमाल साफ-सफाई में होता है। इसी वजह से तुलसी के पौधे के सामने कभी भी झाडू नहीं रखना चाहिए।तुलसी के पास में झाड़ू रखने पर मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं और घर की आर्थिक स्थिति खराब होने लगती है।

कांटेदार पौधे लगाने से भी बचें

वास्तु शास्त्र के मुताबिक तुलसी के पौधे के पास में कांटेदार पौधा रखने से भी बचना चाहिए। तुलसी के पास कांटेदार पौधा लगा होने से घर के मेंबर्स के बीच कहासुनी होने लगती है। जिससे घर की शांति भंग होने लगती है और एक नेगेटिव माहौल बन जाता है।

आसपास कूड़ेदान भी न रखें

घर में जिस जगह तुलसी का पौधा हो वहां की साफ-सफाई का खास ध्यान रखें। तुलसी के आसपास गंदगी ना होने दें।  रोजाना तुलसी के पौधे के आसपास सफाई करके कूड़ा दूर फेंक दे। दरअसल तुलसी के पौधे के आसपास किसी भी तरह की गंदगी रखने से आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है।

तुलसी के पास भूलकर भी शिवलिंग न रखें 

वास्तु शास्त्र के नियम के अनुसार तुलसी के पौधे के पास भूलकर भी शिवलिंग नहीं रखना चाहिए क्योंकि तुलसी भगवान विष्णु को प्रिय है। वहीं एक पौराणिक कथा के अनुसार तुलसी का पहले जन्म में नाम वृंदा था। वृंदा जालंधर नाम के राक्षस की पत्नी थी। मगर भगवान शिव ने जालंधर के अत्याचार से परेशान होकर उसका वध कर दिया था। यही वजह  है कि भगवान शिव की पूजा में तुलसी का इस्तेमाल नहीं किया जाता है।

भगवान गणेश की मूर्ति रखना भी है वर्जित 

एक पौराणिक कथा के अनुसार एक बार तुलसी महारानी भगवान गणेश की सुंदरता देख कर मोहित हो गई थीं। इसके बाद तुलसी ने गणेश जी के सामने शादी का भी प्रस्ताव रखा, लेकिन गणेश जी ने यह प्रस्ताव ठुकरा दिया। जिससे तुलसी जी नाराज हो गईं और उन्होनें गणेश भगवान को 2 शादियों का शाप दे दिया। इसी कारण तुलसी के पास गणेश जी की मूर्ति नहीं रखी जाती है और ना ही उन्हें तुलसी अर्पित की जाती है।

Read also- कहीं आपने भी घर में इस जगह तो नहीं रखा लाफिंग बुद्धा, कंगाल होने से पहले

हो जाएं अलर्ट

 

 

 

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *