चीन की वास्तु शास्त्र में लाफिंग बुद्धा का विशेष महत्व है। लॉफिंग बुद्धा को सुख-समृद्धि और पॉजिटिविटी का प्रतीक भी माना जाता है। लेकिन लाफिंग बुद्धा कहीं पर भी रखने से बात नहीं बनती है। लाफिंग बुद्धा को रखने के लिए दिशा और स्थान का ध्यान रखना भी बहुत जरूरी है। क्योंकि यदि लाफिंग बुद्धा को नियम अनुसार न रखा जाए तो घर में नेगेटिविटी आ सकती है। जिसका आपको नुकसान भी उठाना पड़ सकता है।
कमाई में बरकत के लिए इस जगह पर रखें लाफिंग बुद्धा
परिवार के भाग्य और सुख शांति के लिए घर में पूर्व दिशा की और लॉफिंग बुद्धा रखें। दरवाजे के बिल्कुल सामने भी लॉफिंग बुद्धा की मूर्ति को रखा जा सकता है। इससे घर में आने वाले लोगों की सबसे पहले इस पर नजर पड़ती है। इससे घर में आने वाली नेगेटिव एनर्जी दूर होती है और एकाग्रता बढ़ती है। धन और सुख को आकर्षित करने के लिए घर में दक्षिण पूर्व दिशा की ओर भी लॉफिंग बुद्धा की मूर्ति को रखा जा सकता है।
लाफिंग बुद्धा को भूलकर भी इन जगहों पर न रखें
घर में कुछ जगह ऐसी भी होती हैं जहां भूलकर भी लॉफिंग बुद्धा नहीं रखना चाहिए। दरअसल वास्तु शास्त्र के अनुसार मुख्य डाइनिंग रुम, बेडरुम में लॉफिंग बुद्धा रखने से यह नेगेटिविटी को बढ़ाता है जिससे धन लाभ सहित कई तरह के नुकसान उठाने पड़ सकते हैं। इसके अलावा इसकी पूजा भी नहीं करनी चाहिए। सीधे जमीन पर लाफिंग बुद्धा रखने से भी जीवन में परेशानियां आ सकती हैं। इसी वजह से इसे हमेशा मेज या टेबल पर रखें।
लाफिंग बुद्धा की मूर्ति का साइज भी रखता है मायने
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में रखी हुई लाफिंग बुद्धा की मूर्ति मालिक के हाथ के बराबर होनी चाहिए। इससे छोटी मूर्ति फायदे की जगह नुकसान पहुंचा सकती है। साथ ही लाफिंग बुद्धा की प्रतिमा को मुख्य द्वार के सामने कम से कम 30 इंच की ऊंचाई पर रखना चाहिए। इसे रखने के लिए सही ऊंचाई 30 इंच से ऊपर और 32.5 इंच से कम होनी चाहिए। ऐसी मूर्ति इंसान को कभी भी कंगाल नहीं होने देती और घर में भी परेशानियां नहीं आती।
लेटे हुए लाफिंग बुद्धा की मूर्ति भी देती है खास फायदे
घर या दुकान पर रखने के लिए लाफिंग बुद्धा की लेटी हुई मूर्ति भी बहुत लकी मानी जाती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार इस तरह की मूर्ति से दुर्भाग्य या नकारात्मकता से छुटकारा मिलता है। लाफिंग बुद्धा के हंसते हुए चेहरे को खुशहाली का खुला द्वार समझा जाता हैं। इसी वजह से लेटे हुए लाफिंग बुद्धा की मूर्ति को गिफ्ट देने के लिए सबसे बेस्ट माना जाता है।