Tomato Care-टमाटर का पौधा हर कोई लगाता है। टमाटर हर घर में हर रोज प्रयोग होने वाली सब्जी है। अधिकतर लोग इसको अपने घर में ही लगाना पसंद करते हैं। टमाटर का स्वाद बेहतर बनाने के लिए इसके पौधे में बेकिंग सोडा का प्रयोग होता है।
आज के इस लेख में हम आपको टमाटर के पौधे में बेकिंग सोडा कैसे डालना है इसके बारे में जानकारी देंगे। ये टमाटर के स्वाद को बेहतर करने के साथ इसको रोगों और कीटों से बचाता है।
बेकिंग सोडा पौधे में कैसे काम करता है-How does baking soda work in plants
- बेकिंग सोडा (सोडियम बाइकार्बोनेट) एक क्षारीय यौगिक है। ये मिट्टी की अम्लता को कम करने में मदद करता है।
- टमाटर को थोड़ा अम्लीय मिट्टी पसंद होती है, लेकिन ज़्यादा अम्लीय मिट्टी टमाटर के स्वाद को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकती है।
- बेकिंग सोडा मिट्टी को थोड़ा क्षारीय बनाकर टमाटर के स्वाद को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है।
टमाटर के पौधे में बेकिंग सोडा प्रयोग करने का तरीका-How to use baking soda in tomato plants
- एक लीटर पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा मिलाना है।
- इसको अच्छे तरीके से घोलना है।
- इस घोल को टमाटर की जड़ों में डालना है।
- महीने में एक बार आप इसका प्रयोग करें।
टमाटर के स्वाद को बढ़ाने के लिए अन्य तरीके-Other Ways to Enhance the Flavor of Tomatoes
बेकिंग सोडा मिट्ट को क्षारीय बनाता है इससे कई बार नकारात्मक प्रभाव भी पड़ता है। हालांकि सीमित मात्रा में इसका प्रयोग टमाटर के स्वाद को बेहतर बना देता है। इसके अतिरिक्त कई ऐसे तरीके हैं, जिनको आजमाकर आपके पौधे पर बेहतरीन स्वाद वाले टमाटर लगेंगे।
उचित उर्वरक पौधे में डालें-Add proper fertilizer to the plant
टमाटर को नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटेशियम सहित संतुलित उर्वरक की आवश्यकता होती है। आपको ध्यान रखना है कि संतुलित उर्वरक आप पौधे में उचित अतंराल पर और सीमित मात्रा में डालें। ये पौधे पर लगने वाले टमाटर के स्वाद और आकार दोनों को बढ़ाएगा।
नियमित रूप से पानी देना है जरुरी-It is important to water regularly
टमाटर के पौधे को नियमित रुप से पानी देना जरुरी है। पानी की कमी होगी तो पौधे पर टमाटर के फल छोटे लगेंगे। इसलिए आप नियमित रुप से इसमें पानी दें। मिट्टी को नम रखें,लेकिन जलभराव न होने दें। जलभराव होने पर जड़ गलने लगेगी और फंगस लग जाएगी।
टमाटर के लिए धूप जरूरी है-Sunshine is necessary for tomatoes
टमाटर को दिन में कम से कम 6-8 घंटे धूप की आवश्यकता होती है। इसलिए जब भी पौधा लगाएं तो ये सुनिश्चित करें कि इस स्थान पर प्रोपर धूप आती हो। पौधे को तेज धूप में भी न रखें।
खरपतवार नियंत्रण-weed control
खरपतवार पानी और पोषक तत्वों के लिए प्रतिस्पर्धा करते हैं। आपके पौधे से पोषक तत्व चुराने का काम ये करती है। आप खरपतवारों को हटाते रहें। इससे पौधा जल्दी ग्रो करेगा ।
ये भी है जरुरी-Mogra care- 10 जादुई घरेलू नुस्खे जो मोगरा पर फूलों की बहार ला देंगे
ये भी है जरुरी-Tomato plant- ऐसे करें टमाटर के पौधे की केयर, मिलेगी ज्यादा उपज
ये भी है जरुरी-छत पर आसानी से उगाएं लाल टमाटर, पूरी विधि
ये भी है जरुरी-Gudhal care-गर्मियों में ये जादुई खाद गुड़हल पर फूलों की बरसात करेंगी
ये भी है जरुरी-Grass on the roof: छत पर उगाई असली घास, जानें किन बातों का रखना है ध्यान
नोट- ये जानकारी आपको कैसी लगी है, कमेंट के माध्यम से अपनी राय और सुझाव जरुर दीजिए। इस प्रकार की अन्य जानकारी के लिए जुड़े रहिए द यूनिक भारत के साथ। आपको अन्य किसी विषय पर ज्यादा जानकारी प्राप्त करनी है, तो आप कमेंट के माध्यम से हमसे संपर्क कर सकते हैं।