गार्डनिंग करने का शौक रखने वाले लोग गार्डन को हमेशा हराभरा रखना पसंद करते हैं। लाख कोशिश के बावजूद भी बगीचे में पेस्ट का आक्रमण हो जाता है, पौधों में बीमारियां लग जाती हैं और पौधे मरने लगते हैं। बहुत बार महंगी खादों का प्रयोग गार्डनर करना नहीं चाहते।
अगर आपके साथ भी ये दिक्कत आ रही है, तो ये लेख गार्डनिंग करने वाले लोगों के लिए यूजफुल साबित होने वाला है। आज हम आपको कुछ घेरलू नुस्खे बताने जा रहे हैं, जिन्हें आजमाकर आप अपने गार्डन को हराभरा रख सकते हैं और फूलों से अपनी बगिया को महका सकते हैं।
घर में रखें इन सामानों से गार्डन को रखें हराभरा
बहुत बार हमारे घर में ही कई ऐसी वस्तुएं होती हैं, जिनका इस्तेमाल हमारे पौधों के लि वरदान होता है। बहुत बार जानकारी के अभाव में हम इन चीजों को ऐसे ही फेंक देते हैं। पौधों की ग्रोथ के लिए ये घर में रखी वस्तुएं बहुत काम की होने वाली है।
लस्सी या बटरमिल्क
बहुत बार हमारे घर में लस्सी बच जाती है और हम इसको फेंकना पसंद करते हैं। लेकिन आपके गार्डन के लिए ये लस्सी या बटरमिल्क वरदान साबित होने वाली है, आप इसे अपने पौधों में डाल सकते हैं। इसके इस्तेमाल से पौधे स्वस्थ रहते हैं। पौधों में फंफूदी, डैम्पिंग ऑफ या सिकुड़न जैसी समस्या आती है, तो लस्सी यानी बटरमिल्क का घोल बनाकर इन्हें पिलाइए ये हेल्दी हो जाएंगे।
साबुन या शैंपू का पानी
बहुत से लोग मानते हैं कि पौधे में शैंपू या साबुन का घोल नुकसान करता है। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। आपके पौधों पर पेस्ट यानि मिलीबग्स, एफिडस, कैटरपिलर जैसे कीड़े लग गए हैं, तो ये साबून और शैंपू का घोल आपको काम आ सकता है। आप पांच लीटर पानी में चारपाच चम्मच हैंडवॉश या शैंपू घोलकर पौधों में छिड़काव कर सकते हैं।
एस्पिरिन टेबलेट
एस्पिरिन टेबलेट पौधों के लिए काफी लाभकारी होती है। अगर आप गार्नडनिंग कर रहे हैं,तो इस टेबलेट का इस्तेमाल अपने पौधों को हराभरा रखने के लिए जरुर करें। अगर आपके पौधों में कोई रोग लग रहा है या थोड़े बहुत लक्षण आपको नजर आ रहे हैं, तो आप एस्पिरिन टेबलेट को पानी में घोलकर पौधों में इसका छिड़काव कर दें। ये नुस्खा जरुर कामयाब होगा और आपके पौधे लहलहा उठेंगे।
एप्सम सॉल्ट
एप्सम सॉल्ट के बारे में हर गार्डनर जानता है। इसका इस्तेमाल पौधों की वृद्धि के लिए बहुत आवश्यक है। अब सर्दियां खत्म हो गई है, तो आप अपने पौधों पर एप्सम सॉल्ट का छिड़काव जरुर करें। ये पौधों पर नई पत्तियां लाने में भी हेल्प करता है। एप्सम सॉल्ट आपको सिर्फ पत्तियों पर छिड़कना है पौधों की जड़ों में इसका छिड़काव न करें।
शहद
शहद का इस्तेमाल आप किसी भी कंटिग को उगाने के लिए कर सकते हैं। अगर आप कोई कंटिग उगाना चाहते हैं, तो उसको शहद में डूबोकर लगाएं। इससे जड़े जल्दी निकलनी शुरु हो जाती हैं। इसके अतिरिक्त आप कंटिग पर एलोवेरा लगाकर उसको रोप सकते हैं। इससे भी ग्रोथ जल्दी होती है।
नारियल पानी
नारियल पानी हमारी सेहत के लिए जितना फायदेमंद है, उतना ही पौधों की सेहत के लिए फायदेमंद है। पौधों को नारियल का पानी पिलाना उनको हराभरा रखने में हेल्प करता है। ये टॉनिक की तरह काम करता है, जो पौधों को जल्दी ग्रोथ करने में हेल्प करता है। आप 100 मीली लीटर नारियल के पानी को 5 लीटर पानी में घोलकर उनपर छिड़क सकते हैं।
नोट- ये जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके आप अपनी राय और सुझाव जरुर दीजिए। इस प्रकार की अन्य जानकारी के लिए जुड़े रहिए द यूनिक भारत के साथ। आप किसी अन्य विषय पर जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो कमेंट के माध्यम से हमसे संपर्क कर सकते हैं।
ये भी है जरुरी-बीज बोते समय बरतें ये सावधानी, जल्दी अंकुरित होगा पौधा
ये भी है जरुरी-अब गार्डन में उगाएं जीनिया, इस तरीके से केयर करने पर फूलों से लदेगा पौधा
ये भी है जरुरी-एक बार घर में इस तरीके से लगाएं ये सब्जियां और पूरे साल उठाइए लुत्फ