WhatsApp Group Join Now

Terrace Gardening-बाारिश का मौसम जितना सुहावना लगता है, उतनी ही मुसीबतें लेकर आता है। आपने छत पर बगीचा बना रखा है,तो थोड़ी मुश्किलें बढ़ जाती है। इस मौसम में थोड़ा सा खास ख्याल टेरेस गार्डन का रखिए। आज हम आपको कीटों से अपने गार्डन को कैसे महफूज रखना है, इसके बारे में जानकारी देंगे। 

बारिश में टेरेस गार्डन का कीटों से बचाव (Protection of terrace garden from pests in rain)

बहुत से लोग हैं, जो कैमिकल युक्त तरीके कीटों को भगाने के लिए अपनाते हैं। आप भी ये गलती कर रहे हैं, तो आपको बचना है। आपके लिए कुछ नेचुरल तरीके लेकर आए हैं, जो आपकी हेल्प करेंगे। इस मौसम में कई तर के कीट आपके गार्डन में अपना बसेरा कर लेते हैं। समय रहते इनको संभाला नहीं गया, तो गार्डन को ये तहस-नहस कर देते हैं। 

गार्डन में आने वाले कीट (garden pests)

पौधों में कई प्रकार के कीट लगते हैं। इनका खात्मा कैसे करना है ये जानने से पहले ये जानना जरुरी है कि ये कौन-कौन से होते हैं। कई ऐसे होते हैं, जो मानसून में ज्यादा देखने को मिलते हैं। ये आपके पौधों की पत्तियां खाते हैं और तने को खोखला बना देते हैं। 

  1. थ्रिप्स,
  2. स्पाइडर माइट्स,
  3. मिलीबग,
  4. एफिड्स,
  5. व्हाइटफ्लाई,
  6. कैटरपिलर,
  7. लीफ बीटल्स एंड वीविल्स,
  8. लीफ माइनर,
  9. कटवर्म

कीट लगने के कारण

पौधे में कीटों का आक्रमण होना आम बात है। बड़े लेवल पर गार्डनिंग करने वाले लोग इसको बेहतर समझते हैं। कई बार मिट्टी में गड़बड़ी के चलते ये आते हैं। बहुत बार ज्यादा नमी के चलते कीट आकर्षित होते हैं। बारिश  में कीट आना स्वभाविक है। कीट लगने पर पौधे की ग्रोथ रुक जाती है और पत्ते पीले होने लगते हैं। 

टेरेस गार्डनिंग के लिए टिप्स  (Tips for Terrace Gardening)

नीम का स्प्रे करें (spray neem)

Hand holding neem leaves

कीटों के लिए नीम ऑयल या नीम की पत्तियों का स्प्रे काफी है। नीम के कई ऐसे गुण होते हैं, जो पौधों को कीटों से महफूज रखने में सक्षम है। आप नीम ऑयल का भी स्प्रे कर सकते हैं। आप नीम की पत्तियों को पानी में उबालें। इनके ठंडा होने पर छानकर स्प्रे बोतल में भरें। आप इसमें नींबू का रस एड कर सकते हैं। ये नेचुरल पेस्टीसाइड बनकर तैयार है।

पौधों को पानी देने से बचें (Avoid watering plants)

tree-planting-hand-water-shovel_1medium

बारिश के मौसम में आपके पौधों को कम पानी की जरुरत होती है। अगर लगातार बारिश आ रही है, तो पानी मत दीजिए। बारिश भी हो रही है आप पानी भी दे रहे हैं, तो पौधे खराब होंगे। नमी के कारण कई तरह के कीट भी पौधों पर बसेरा कर लेते हैं। फफूंद की समस्या भी हो जाती है। 

पौधों को निगरानी में रखें (keep plants under control)

आप छत पर गार्डनिंग कर रहे हैं, तो कोशिश कीजिए हर रोज बगीचे को संभालें। आप पौधों की निगरानी करें। ज्यादातर कीट बहुत छोटे होते हैं, जो दिखाई नहीं देते हैं। आप उनके लक्षण पहचानकर ही उनका खात्मा कर सकते हैं। पत्तियों को पलटकर देखें। 

फगंस से पौधों का बचाव (protection of plants from fungi)

इस मौसम में ज्यादा पानी की वजह से फगंस भी लग जाती है। आप पौधों को फगंस से बचाना है चाहते हैं, तो कैमोमाइल टी बैग का प्रयोग करें। दो लीटर पानी में कैमोमाइल टी बैग कुछ समय के लिए रखें। उसके बाद बाद स्प्रे बोतल में ये पानी भरकर फगंस ग्रसित पौधों पर छिड़कें। ये पौधों से फगंस हटाने में लाभकारी है। 

ये भी है जरुरी-

Free plants: बागवानी के शौकीनों को फ्री में पौधे बांट रही सरकार, ऑनलाइन करें अप्लाई

Kitchen garden: मानसून में उगाएं ये 10 सब्जियां, कम मेहनत में सब्जियों से भर जाएगी छत

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *