WhatsApp Group Join Now

Tips for Money Plant-मनीप्लांट हर किसी के घर में होता है। मनीप्लांट को काफी शुभ पौधा माना जाता है। लगभग लोग इसे अपने घर में लगाते हैं। बहुत से लोगों का मानना होता है कि ये धन को आकर्षित करने वाला प्लांट है। मनीप्लांट बेल के रुप में बढ़ने वाला पौधा है।

मनीप्लांट की कई किस्में होते हैं। अलग-अलग वैरायटी में इसके पत्तों का आकार और रंग भिन्न होता है। बहुत से लोगों की शिकायत होती है कि घर में लगा मनीप्लांट सूख रहा है। बहुत से लोगों के प्लांट से पत्ते पीले होकर नीचे गिरने लगते हैं।

आपके मनीप्लांट के साथ भी कुछ ऐसा हो रहा है, तो ये लेख आपके लिए है। आज के इस लेख में हम आपको मनीप्लांट को हराभरा रखने की गजब टेक्निक बताने जा रहे हैं। विस्तार से जानकारी प्राप्त करने के लिए आप आर्टिकल को लास्ट तक पढें।

मनीप्लांट को हरा रखने के टिप्स

Pothos

  • पौधे को अधिक मात्रा में पानी की जरुरत नहीं होती है।
  • ज्यादा दलदली कीचड़ जैसी मिट्टी में ये खराब हो जाएगा।
  • कोशिश करें आप हफ्ते में एक बार इसपर पानी का स्प्रे करें।
  • हर रोज पानी देने से ये खराब हो जाएगा।
  • मिट्टी जब पूरी तरह सूख जाए, तब इसमें पानी डालें।

मनीप्लांट के लिए घरेलू नुस्खे

  1. पानी में कॉफी पाउडर मिक्स करके पौधे की जड़ में डालें।
  2. एप्सम सॉल्ट को पानी में घोलकर स्प्रे करें।
  3. आप एप्सम सॉल्ट पौधे की जड़ में डाल सकते हैं।
  4. मिट्टी तैयार करते समय इसमें रेत और कोयला मिलाएं।
  5. मनीप्लांट की अच्छी ग्रोथ चाहते हैं, तो गमले में हल्दी मिला दें।
  6. यूज की हुई चायपत्ती को धोकर पौधे में डालें।
  7. गोबर की खाद भी मनीप्लांट के लिए अच्छी होती है।
  8. एप्सम सॉल्ट, वर्मीकंपोस्ट और कोकोपीट को एक साथ मिलाकर डालें।
  9. हल्दी का पानी भी पौधे में आप डाल सकते हैं।

ये भी है जरुरी-रॉकेट की स्पीड से बढ़ेगा मनीप्लांट, नींबू के साथ डाले ये सफेद चीज

मनीप्लांट से जुड़ी अन्य बातें

Pothos

  • प्लांट को दक्षिण दिशा में रखना चाहिए।
  • इसे हमेशा गमले में लगाना चाहिए।
  • मनीप्लांट को नीचे की तरफ नहीं लटकने देना चाहिए।
  • मनीप्लांट घर के लिए लकी प्लांट होता है।
  • इसको अशुभ हाथों से छुना वर्जित होता है।
  • पीले और सड़े हुए पत्तों को हटा देना चाहिए।
  • पौधे को ज्यादा पानी की जरुरत नहीं होती है।
  • इसके लिए दो घंटों की धूप प्रर्याप्त होती है।

ये भी है जरुरी-Tomato plant- पौधे से ज्यादा टमाटर लेने का देसी जुगाड़, कर देगा हैरान

Mogra care- सर्दी में ऐसे करें मोगरा प्लांट की केयर, फूलों की होगी भरमार

Grow carrots-तुरंत गार्डन में उगा लें ये हेल्दी सब्जी, A to Z जानकारी

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *