WhatsApp Group Join Now

दुनिया में भारत आबादी के मामले में पहले नंबर पर आ गया है। आबादी को बसाने के लिए सैकड़ों मंजिल के भवन बनाए जा रहे हैं। वहीं फिलहाल अभी एक ब्रिज बसी हुई कॉलोनी लोगों का ध्यान खींच रही है। सोशल मीडिया पर इस कॉलोनी की तस्वीरें ट्रेंड कर रही हैं। इन तस्वीरों में एक ब्रिज (bridge) के ऊपर एक ही लाइन में कई घर बसे हुए नजर आ रहे हैं। पुल पर बने इन रंग-बिरंगे घरों को ‘सपनों की दुनिया’ कहा जा रहा है। इसका आकर्षक रूप देखते हुए इसका एक  वीडियो बिजनेसमैन हर्ष गोयनका (businessman Harsh Goenka) ने अपने सोशल मीडिया (social media) अकाउंट से शेयर किया है। 

कॉलोनी देखने पहुंच रहे पर्यटक

कॉलोनी में बसे घरों को इतना  खूबसूरत तरीके से बनाया गया है कि लोग यहां घूमने के लिए पहुंच रहे हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार यह जगह चीन में हैं। यहां प्रयोग नहीं किए जाने वाले पुल पर घर बसाए गए हैं। बता दें कि यह पर एक दो छोटी-मोटी दुकानें नहीं हैं,पूरीकी पूरी कॉलोनी ही बसी हुई है। जिन्हें देखने के लिए पर्यटक दूर-दूर से यहां आते हैं। 

कई पुलों पर बसी कॉलोनी

यह ब्रिज 400 मीटर लंबा है। इस पर कई रंग-बिरंगे घर बसे हुए हैं। बता दें कि चोंगकिंग के पहाड़ी शहर में 13,000 से अधिक पुल हैं। इनमें से कई पुल हैं जो इस्तेमाल में नहीं हैं। इन पुलों को पॉकेट पार्कों, खेल के मैदानों, मनोरंजन के मैदानों, पैदल मार्गों और शहर में पार्किंग लॉट्स में बदल दिया गया है।

सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा वीडियो

बिजनेसमैन हर्ष गोयनका ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (social media platform) ट्विटर (@hvgoenka) पर (Harsh Goenka new tweet) ने एक वीडियो को शेयर किया है। यह वीडियो  चोंगकिंग के पहाड़ी पर बसी पुल वाली कॉलोनी का ही है। जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘जरा… यहां रहने के बारे में तो सोचिए.’ यह वीडियो इसी साल 15 अप्रैल को शेयर किया गया है, जिसे अब तक 284.4K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 1 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है। वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। 

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *