WhatsApp Group Join Now

भारतीयों के भोजन में स्वाद तब तक नहीं बढ़ता जब तक उसमें हरी मिर्च का तड़का न हो। हरी मिर्च तीखापन के साथ पोष्टिकता की खान है। लेकिन बाजार में मिलने वाली मिर्च पर ढेरों कैमिकल छिड़काव किए जाते हैं। जिन्हें खाना जहर के बराबर है। 
लेकिन आप चाहें तो घर में आसानी से उगा सकते हैं। बहुत लोग उगाते भी है। जिसमें आमतौर पर लोग कहते हैं कि उनके पौधे पर फूल तो बनता है, लेकिन मिर्च बनने से पहले ही गिर जाता है। या फिर उनके मिर्च पर मरोड़िया रोग लग जाता है। लेकिन आज हम आपको ऐसी चीज बताने वाले हैं जिसकी पांच बूंद डालते ही पौधे के सारे रोग खत्म हो जाएंगे और हजारों की संख्या में मिर्च लगेंगीं। 

अब नहीं गिरेगा मिर्च का फूल  (Now chilli flower will not fall)

green-chilli-plant

मिर्च का फूल गिरने का कारण पौधे में पोष्टिकता की कमी है।  ऐसे में हमें समय-समय पर खाद डालते रहना चाहिए। इसके बाद भी अगर फूल गिर रहा है। इसमें किसी रोग की समस्या है। ऐसे में पौधे पर आप लस्सी (छाछ, buttermilk) डालें। आप किसी बर्तन में पुरानी छाछ या दही लें। इसे डायलूट करें। पौधे पर स्प्रे करें। इससे पौधे पर कोई रोग नहीं लगेगा। इससे मिर्च की पैदावार बढ़ेगी। 

ह्यूमिक सीक्रेट की 5 बूंदे (5 drops of Humic Secret)

अगर आप चाहते हैं कि आपके मिर्च के पौधे पर ढेरों मिर्च लगें तो आपको अधिक मेहनत नहीं करनी पड़ेंगी। आप अपनी नजदीकी नर्सरी से ह्यूमिक एसिड खरीदें। यह कार्बनिक जैव उत्तेजक है। इसमें अच्छी मात्रा में ह्यूमिक एसिड, पोटाश और फ्लूविक एसिड होता है।

ह्यूमिक सीक्रेट के फायदे (Benefits of Humic Secret)

  • इससे पौधे पर फ्लावरिंग बढ़ जाती हे।
  • पौधे से फूल नहीं गिरता है। 
  • इससे जड़ वृद्धि होती है। 
  • इससे मिट्‌टी उपजाऊ होती है। 
  • पौधे में रोग नहीं लगता है। 
  • यह पौधे को प्राकृतिक रूप से बढ़ावा देता है। 

किन बातों को ध्यान रखें (what things to keep in mind)

वीडियो को देखे

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *