WhatsApp Group Join Now

Written By HIMANSHI ARORA

सुबह उठते ही बच्चों को तैयार कर स्कूल भेजना, उनका टिफिन, ब्रेकफास्ट, बर्तन, कपड़े, घर की सफाई और फिर लंच। चार बजे चाय उसके साथ गर्मागर्म स्नैक्स, शाम ढलते ही डिनर की तैयारी…। क्या आपके साथ भी हर रोज ऐसा होता है। जिसमें कपड़े आयरन करना, रिश्तेदारों का स्वागत जैसे काम अलग है। आपका तो नहीं पता लेकिन अधिकतर महिलाओं के साथ हर रोज यही होता है। इन सब के बीच खुद के लिए वक्त निकालना चैलेंजिंग होता है।

हर रोज दिनभर सबके लिए खाना बनाने वाली मां, बीवी, भाभी या बहन भी चाहती हैं कि उन्हें भी कभी कोई खाना बना कर खिलाए। कभी उन्हें भी घर के काम से ब्रेक मिले। हमने कई महिलाओं के दिल का हाल जाना कि उन्हें दिनभर की थकावट के बाद क्या करके खुशी मिलती है।

इस तरह होती है इनकी थकावट दूर

दिनभर काम करने के बाद पति के साथ बैठ कर खाना खाने से उनकी थकावट दूर होती है। पूरे परिवार के साथ बैठ कर बातें करना और उनके दिल का हाल जानकर उन्हें अच्छा लगता है। बच्चों के साथ खेलकर और पति के साथ क्वालिटी टाइम सिपेंड करना उन्हें खुशी देता है। कभी भी मुझे मां पापा दिल से खुश होकर आशीर्वाद देते हैं तो मन खुश हो जाता है।– ज्योति मित्तन, पानीपत

ज्योति

जब कोई करे खाने की तारीफ

उन्हें बच्चों की रील बनाकर और पति के साथ रील बनाकर अच्छा लगता है। रितु ने कहा कि जब कभी भी उनके बनाए खाने की तारीफ होती है तो उन्हें खुशी मिलती है। जब भी बच्चे स्कूल में अलग-अलग एक्टिविटीज में हिस्सा लेते हैं तो उन्हें परफॉर्म करता देखने में सुकून मिलता है। – रितु महता, तोशाम

रितु

पति के साथ बैडमिंटन खेलना पसंद

पति के प्यार भरे 2 बोल सुनकर दिन भर की थकान दूर हो जाती है। फोन चला कर, सो कर, टीवी देख कर भी अच्छा लगता है। बच्चों के साथ खेल कर अच्छा लगता है। पति के साथ बैडमिंटन खेलना अच्छा लगता है जिससे थकान दूर होती है। श्रेया वधवा, हिसार

श्रेया वधवा

रील्स बनाने से होती है थकावट दूर

पति के साथ रील बनाना अच्छा लगता है। जब पति आकर कहे चल मोना बाजार लेकर चलता हूं जो तुझे लेना है ले लेना तो मुझे बहुत अच्छा लगता है। सारे दिन की थकान दूर हो जाती है। जब पति कहीं बाहर दो-चार दिन के लिए घुमाने लेकर जाते हैं तो कई दिनों की थकान एक साथ दूर हो जाती है। मोना, हिसार

मोना

इसे भी पढ़ें- भारत के इस गांव में कपड़े नहीं पहनने का रिवाज निभाती हैं महिलाएं, इस अनोखी परंपरा की ये है वजह

दोपहर में एक घंटे की नींद

जब उनका बेटा दिनभर उधम मचाने के बाद थक कर सो जाता है तो आराम करने से उनकी थकावट दूर होती है। जब भी पति मेरी तारीफ कर दें या 2 बात प्यार की कर लें तो मुझे खुशी मिलती है। दिनभर काम करने के बीच दोपहर में 1 घंटे की नींद सारी थकावट दूर कर देती है। मधु, झज्जर

मधु, झज्जर

पति के हाथ की गर्मागर्म चाय से मिलती है राहत

जब मेरी सासू मां ऑफिस से घर वापस आते हैं, उन्हें देखते ही खुशी मिलती है। जब मेरे पति रात को घर वापिस आते हैं या उनसे ऑफिस में 2 मिनिट फोन पर बात हो जाए तो बहुत खुशी मिलती है। थकावट के बाद जब मेरे पति के हाथ की गरमा गर्म चाय मिल जाए तो थकावट का नामो निशान तक नहीं रहता। थकावट के बाद अगर मायके में से किसी से भी बात हो जाए तो सारी थकान उतर जाती है। – ज्योति अरोड़ा, भिवानी 

ज्योति अरोड़ा

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *