Religious story: मां लक्ष्मी को धन धान्य का प्रतीक माना जाता है। माना जाता है कि मां लक्ष्मी की कृपा जिस शख्स पर हो जाती है, वो धन धान्य से परिपूर्ण हो जाता है। मां लक्ष्मी का प्रसन्न होना आपकी जिंदगी में धन की कमी नहीं होने देता। वही दूसरी तरफ अगर धन की ये देवी किसी व्यक्ति से नाराज हो जाती है, तो पूरी उम्र उसका जीवन गरीबी और तंगहाली में गुजरता है।
मां लक्ष्मी के नाराज होने के कारण
आलसी लोगों का साथ नहीं देती मां लक्ष्मी
जिन लोगों को हर काम करने में आलस आता है, जिनका स्वभाव आलसी होता है, उन लोगों के साथ लक्ष्मी कभी नहीं ठहरती। मा लक्ष्मी को शार्प माइंड वाले और चुस्त लोग पसंद है। जिन व्यक्तियों में स्वभाव में हमेशा आलस्य रहता है उनके घर कभी धन नहीं ठहरता है।
हर बात पर झगड़ा करने वाले
जो व्यक्ति हर छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करता है। जिसका स्वभाव झगड़ालू होता है, ऐसे घर में भी मां लक्ष्मी का वास नहीं होता है। धन की देवी को शांति प्रिय माहौल पसंद है। माना जाता है कि जिस घर में हमेशा झगड़े का माहौल रहता है। पति-पत्नी एक दूसरे पर चिखते चिल्लाते रहते हैं, या मारपीट होती है, तो ऐसे घर में कभी बरकत नहीं होती।
दूसरों का बुरा चाहने वालों के घर में
जो व्यक्ति किसी के लिए अच्छा नहीं सोच सकता। जिसके मन में हमेशा दूसरे लोगों का बुरा करने के विचार आते हैं, ऐसे लोगों के पास मां लक्ष्मी ठहरना पसंद नहीं करती। जो लोग दूसरों के धन पर बुरी नजर रखते हैं, दोगले स्वभाव के होते हैं, उनके घर में कभी बरकत नहीं होती।
धोखेबाज लोगों के पास
जिस व्यक्ति के स्वभाव में धोखेबाजी होती है। जो व्यक्ति छल कपट करके पैसा कमाता है उनके पास एक बार पैसा आ तो जाता है, लेकिन टिकता नहीं है। ऐसा पैसा बीमारी या अन्य कामों में खर्च हो जाता है।
साफ सफाई नहीं रखने वाले
जिन घरों में हमेशा गंदगी के ढ़ेर लगे रहते हैं, साफ सफाई नहीं होती। ऐसे लोगों के पास भी मां लक्ष्मी नहीं टिकती। माना जाता है कि धन की देवी को साफ और स्वच्छता पसंद है। इसलिए घर में हमेशा साफ सफाई रखनी चाहिए,ताकि बरकत हो सके। मेहनत करने पर पैसा तो ऐसे लोगों को मिल जाता है, लेकिन कर्ज और तंगहाली में ही इनका जीवन गुजरता है।
ये भी पढ़े-Aparajita Plant: सेहत को अनोखे फायदे देने के साथ, घर में बरकत लाती है अपराजिता
ये भी है जरुरी-इन वास्तु नियमों का करे पालन, मां दुर्गा का मिलेगा आशीर्वाद