WhatsApp Group Join Now

ड्रोन का प्रयोग खेती में दिनों दिन बढ़ रहा है। कई सालों से ड्रोन बीज, उर्वरक, पानी और कीटनाशकों के संबंध में खेतों के बीच पहुंचकर इनपुट लेकर आते में मदद करते हैं। इसके साथ ही  कीटनाशकों के छिड़काव में इस्तेमाल किया जाता है। इसके साथ ही खेतों की सुरक्षा में पहरेदारों की तरह भी काम करते हैं। कम शब्दाें में कहा जाए तो बेहतर गुणवत्ता के लिए डेटा एकत्र करने में मदद करते हैं। लेकिन अब ड्रोन का लोगों को अचंभित करने वाला प्रयोग भी शुरू हो गया है। यानि अब ड्रोन की मदद से फल भी तोड़े जा सकेंगे। यह सीधे पेड़ों से फल तोडे़ंगे। यह तकनीक किसानों के लिए काफी मददगार साबित हो सकती है। 

पके हुए ही फल तोड़ता है ड्रोन
इस तकनीक की शुरुआत इजराइल में हुई है। इज़राइली स्टार्टअप Tevel Aerobotics Technologies ने फ्लाइंग ऑटोनॉमस रोबोट्स (FARs) यानि ड्रोन को डेवलप किया है। खास बात है कि ये ड्रोप ये पेड़ से केवल पका हुआ फल ही तोड़ते हैं। इसके बाद आराम से फल को ट्रे में उतार कर रख देते हैं। ये ड्रोन दिन रात आसानी से काम करते हैं।

अब जमीन पर गिरने से खराब नहीं होंगे फल

रिपोर्ट्स के मुताबिक पके हुए फलों को समय से नहीं तोड़ने पर फल जमीन पर गिर जाते हैं। इससे फल खराब हो जाता है। इससे किसान को काफी नुकसान उठाना पड़ता है। इस टेक्नोलॉजी की मदद से आसानी से ये काम किया जा सकता है। इससे मजदूरों पर निभर्रता घट जाएगी। इसके साथ ही ये ड्रोन रात में भी काम कर सकेंगे। ये बिना ब्रेक के पूरा काम करते हैं। हर एक फल को ट्रे में आराम से शिफ्ट भी करते हैं। जिसमें फलों को नुकसान होने की गुंजाइश ना के बराबर हो जाती है। 

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *