Hanging plants-पौधे सिर्फ जमीन पर गमलों में ही अच्छे नहीं लगते। बल्कि ये दीवारों पर और छत पर लटके हुए ज्यादा लुभाते हैं। कई पौधे ऐसे हैं, जो आप गार्डन में लटका लिए तो सामने वाला कई देर तक देखता रहता है। हैंगिग प्लांट्स आपके गार्डन को अलग नजारा और आकर्षक लूक देते हैं, ये बात आपसे भी छिपी नहीं है।
आप भी घर में दीवारों पर छत पर पौधे लटकाना चाह रहे हैं और समझ नहीं आ रहा क्या जुगाड़ लगाएं और कौन से पौधे लगाएं, तो हम फिर से हाजिर है। इस आर्टिकल में आपके लिए गजब के पौधों कि लिस्ट लेकर आए हैं, जिनको आप हैंगिग प्लांट्स के तौर पर जी भरकर लगाइए। साथ में आप इन प्लांट्स से कई और पौधे भी तैयार कर सकते हैं।
हैंगिग प्लाटंस से घर को बनाएं खूबसूरत
हैंगिग प्लांटस आपके घर की सुंदरता में चार चांद लगा देता है। कोई शख्स जब आपके घर में आता है, तो ये लटकने वाले पौधे कहीं न कहीं उसके मन पर छाप छोड़ देते हैं। इनका लुभावना पन इनको सबसे अलग बनाता है। कई पौधे तो फ्लावरिंग भी करते हैं, जो ज्यादा मन को सुकुन देने वाले होते हैं। गर्मियों के मौसम में आप ये हैंगिग प्लांट्स लगा सकते हैं। आपके घर को देखकर लोग ऐसा जरुर बोलेंगे यार बंदे को सही में पौधों की समझ और बागवानी से प्यार है।
स्पाइडर प्लांट
स्पाइडर प्लांट आप हैंगिग प्लांटस के तौर पर लगाएं। इस प्लाटं को कम केयर की जरुरत होती है और ये घर के अंदर या बाहर कहीं भी लगाया जा सकता है। ये प्लांट पतली पत्तियों वाला होता है और ये स्पाइडर की लेग्स की तरह लटकती हैं। बता दे कि इसके ऊपर छोटे-छोटे बेबी प्लांटस बन जाते हैं, जिन्हें आप अलग करके लगा सकते हैं। ये प्लांट हवा को शुद्ध करता है।
स्विस चीज़ प्लांट
खूबसूरत पत्तियों के कारण ये प्लांट जाना जाता है। इसमें बड़ें और हरे पत्ते होते हैं, जिनमें सफेद कलर के धब्बे होते हैं। इनकी देखभाल करना आसान है और ये पौधे घर के अंदर आप लगा सकते हैं। ये बहुत आसानी से ग्रो करते हैं। आप कंटिग से इसे लगा सकते हैं। घर को खूबसूरत और नेचुरल लुक देने के लिए ये पौधा हैंगिग बास्केट में जरुर लगाएं।
पोथोस
ये पौधा कई पत्तियों के आकार और रंगों में आता है। जो लोग गार्डनिंग की शुरूआत कर रहे हैं, उन लोगों के लिए ये पौधा लगाना काफी आसान है। आप इसको हैंगिग प्लांटस के तौर पर शौक से लगाइए। इसकी पत्तियां आकर्षक होती हैं। कम केयर के साथ ये कम धूप में भी काफी फलता-फूलता है।
एयर प्लांट
एयर प्लांट को आप हैंगिग प्लांटस में जरुर शामिल करिए। ये काफी अलग और अनोखा पौधा है, जिसको मिट्टी की जरुरत नहीं है। ये हवा से नमी और पोषक त्तव प्राप्त कर लेते हैं। इनको आप घर के अंदर भी उगा सकते हैं। जो लोग ज्यादा बिजी रहते हैं, वो इस एयर प्लांट को जरुर लगाएं। इसको न केयर की जरुरत है और न मिट्टी की ।
स्ट्रिंग ऑफ पर्ल्स
घर को सुंदर बनाने में ये पौधा कोई कसर नहीं छोड़ता है। आप जब भी हैगिंग पौधों का चुनाव करें तो इसको न भूलें। इसपर मोतियों की तरह छोटे गोल पत्ते होते हैं। इसको कम पानी की जरुरत है, क्योंकि पौधा थोड़ा सूखे में रहना पसंद करता है। आप इसको बाहर धूप में लगाएं। लोग देखते ही आपके गार्डनिंग के शौक की तारीफ जरुर करेंगे।
वाटरमेलन बिगोनिया
वाटरमेलन बिगोनिया भी काफी हैंगिग प्लांट्स के लिए काफी अच्छी चॉइस है। इसकी ग्रोथ आसानी से होती है और ज्यादा होती है। समय पर इस पौधे की प्रूनिंग आपको करती रहना है। ऐसे में ये प्लांट घना बन जाएगा और काफी सुंदर लगेगा।
बेबी टियर प्लांट
बेबी टियर प्लांट को आप जरुर लगाएं। इसको कम देखभाल की जरुरत होती है और ये काफी फलता-फूलता है। ये सुंदर नजारा देता है और लोगों की नजरों को रोक लेता है। गर्मियों के मौसम में ये प्लांट लगाना सही पसंद है।
स्वीट पोटेटो प्लांट
स्वीट पोटेटो प्लांट भी आप हैंगिग बास्केट में लगाएं। ये काफी ज्यादा ग्रोथ करता है और लटकता हुआ सुंदर लगता है। इसकी रुट में छोटी-छोटी गांठे बन जाती है, जो स्वीट पोटेटो होती है। ये बेल के रुप में बढ़ती है।
इसके अलावा आप कई पौधों को साथ में एक बास्केट में लगा सकते हैं। ये काफी सुंदर और आकर्षक नजर आते हैं। छोटे-छोटे पौधों की कंटिग लें और साथ में लगाएं। आप फूल वाले पौधों के साथ ये एक्सपेरीमेंट जरुर करें। ये गुलदस्ते की तरह नजर आएंगे।
ये भी है जरुरी-
Leaf Mold Compost-सूखी पत्तियों से ऐसे तैयार करें पौधों के लिए बेस्ट कंपोस्ट
Snail in the Garden- 5 होममेड तरीकों से गार्डन में घोंघे आने पर लगाएं रोक
Fruit dropping: फल बनने से पहले ही टूट रहे हैं फूल तो डालें ये खाद