summer flowers- गर्मी आने वाली है और ऐसे में आपको चिंता सता रही है कि आपकी बगिया बिल्कुल सूनी हो जाएगी।क्योंकि इस मौसम में बहुत से पौधे मुरझा जाते हैं, या लू में झुलस जाते हैं। आप चाहते हैं कि गर्मियों के मौसम में भी आपका बगीचा खुबसूरत फूलों से महकता रहे, तो आपको ये आर्टिकल पढ़ने की जरुरत है।
इस लेख में हम आपके लिए ऐसे फूलों की सूची लाएं हैं, जो गर्मियों की तपत सहन करके भी खिलते रहेंगे। ये आपके बगीचे को भी सुंदर लुक देंगे और आपको आंखों को भी सुकुन देंगे। चलिए जानते हैं, उन पौधों के बारे में जो गर्मियों में भी फूल देंगे।
गर्मियों में खिलने वाले फूल(summer flowers)
गर्मी का नाम लेते ही उमस और लू याद आने लगती है। ऐसे में इंसानों का जीना दुभर हो जाता है। कोमल और छोटे पौधे गर्मी की झुलस को सहन नहीं कर पाते हैं और मर जाते हैं। परंतु कुछ पौधे ऐसे हैं, जो आपके गार्डन को गर्मियों में भी महकाते रहेंगे।
गेंदे का फूल(Marigold)
गेंदे का फूल वैसे तो सर्दियों में काफी अच्छे से ग्रो होता है, लेकिन आप इसे किसी भी सीजन में लगा सकते हैं। ये बारहमासी चलने वाला पौधा है, जो गर्मियों में भी फूल देगा। ये कई रंगों में आते हैं और इन्हें ग्रो करना भी आसान है। गेंदा का पौधा आप बीज से भी लगा सकते हैं और कंटिग से भी। थोड़ा सा पानी, धूप और खाद इसको देते रहिए और गार्डन को गुलजार करते रहिए।
read also-गेंदे के फूल में चीनी का प्रयोग है काफी असरदार, जानिए उपयोग का तरीका
सूरजमुखी का पौधा(sunflower plant)
सूरजमुखी तो गर्मियों का खास पौधा है। बता दें कि इस पौधे को लगाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, क्योंकि ये घर में आसानी से नहीं लगता है। फिर भी ये पौधा एक बार आपके गार्डन में लग जाता है, तो काफी सुंदर लुक देता है। धूप में ज्यादा खिलता है।
read also-बीज और कंटिग से सूरजमुखी लगाने का सही समय, केयर करनी भी है आसान
पिटुनिया(petunia)
पिटुनिया पौधा जब आप अपने घर में लगाते हैं, तो ये गार्डन को काफी सुंदर और आकर्षक लुक देता है। पिटुनिया आप हैंगिग प्लाटंस के तौर पर लगाएं, जो सच में बेहद खुसबूसरत लगेंगे।
गुड़हल का पौधा(hibiscus plant)
गुड़हल से तो हर कोई वाकिफ है। कई सारी समस्याओं का समाधान करने वाला गुड़हल गर्मियों में अच्छे से खिल सकता है। बस पौधे को पानी, धूप, खाद की जरुरत है। इस पौधे का इस्तेमाल हेयर केयर और स्किन केयर में भी होती है। इसको धूप की ज्यादा जरुरत होती है।
read also-इस कारण मरता है गुड़हल का प्लांट, जानिए कैसे करनी है केयर…
चमेली(Jasmine)
चमेली के बारे में कौन नहीं जानता। छोटे-छोटे सफेद रंग के फूल सबका मन मोह लेते हैं। ये फूल आप आसानी से लगा सकते हैं। गर्मियों के लिए ये बेस्ट च्वाइंस है। इसके फूलों से बेहद सुंगधित महक आती है। इस पौधे को ज्यादा केयर की जरुरत नहीं है।
जीनिया(genia)
जीनिया के पौधों पर भी ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती है। एक बार खिलने के बाद ये कई दिनों तक खिले रहने वाले फूल हैं। जीनिया कई रंगों में उपलब्ध होता है। बता दें कि इन पौधों को छोटे होने पर ज्यादा पानी की जरुरत होती है। बड़ा होने पर ये पौधा ज्यादा पानी भी नहीं मांगता। आप जरुरत के हिसाब से और मिट्टी सूखने पर पानी डालिए।
read also-अब गार्डन में उगाएं जीनिया, इस तरीके से केयर करने पर फूलों से लदेगा पौधा
बोगनवेलिया(bougainvillea)
बोगनवेलिया बेल के रुप में बढ़ने वाला पौधा है, जो कई रंगों में मिलता है। आप अलग-अलग कलर की कंटिग लीजिए और अपने गार्डन में इसे लगाइए। ये सुंदर लगेंगे और इनको कम केयर की जरुरत होती है। बता दें कि ये गर्मी में फूलों से लद जाता है। इसको आप बोनसाई लुक भी दे सकते हैं।
गुलाब(rose)
गुलाब भी बारहमासी चलने वाला पौधा है। बस थोड़ी सी केयर इस पौधे को चाहिए होती है। अच्छी खाद और पानी, धूप से खुबसूरत फूल देता है। गार्डन में गुलाब लगाना लोगों की पहली पसंद है। ये काफी सुंदर फूल होता है। बता दें कि गुलाब भी कई रंगों में मिलता है। आप किसी भी कलर का गुलाब उगा सकते हैं।
read also-ये डालने पर पूरे साल गुलाब का पौधा फूलों से लदा रहेगा
अपराजिता(aparajita)
अपराजिता भी बेल के रुप में बढ़ने वाला पौधा है, जिसपर तितलियों जैसे दिखने वाले सुंदर नीले रंग के फूल आते हैं। इसको आप जरुर गार्डन में लगाएं। ये गर्मियों में काफी अच्छे से फ्लावरिंग देगी। इसको बटरफ्लाई पी बोला जाता है। हालांकि इसके अलग-अलग कई नाम हैं।
ये भी है जरुरी-सूखी हुई अपराजिता को दोबारा हरा करने का तरीका
नोट- ये जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके हमें जरुर बताएं। आप इस प्रकार की अन्य जानकारी के लिए द यूनिक भारत के साथ जुड़े रह सकते हैं। आप लेख पर अपनी राय और सुझाव जरुर दीजिए, ताकि हमें प्रोत्साहन मिलता रहे और हम आपके लिए अच्छे-अच्छे आर्टिकल लेकर आएं।