देश की गिरती जन्म दर से चीन काफी परेशान है। चीन की सरकार के राजनीतिक सलाहकारों ने भी जन्म दर बढ़ाने के लिए सिफारिशें की हैं। बता दें कि चीन में पहले से ही जन्म दर को बढ़ाने के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं, जिनमें नए शादी-शुदा कपल को एक महीने की पेड लीव देने तक के नियम हैं। इसी क्रम में देश के 9 कॉलेज के छात्रों को रोमांस करने के लिए एक अप्रैल से सात अप्रैल तक छुट्टी देने की नई योजना बनाई।
प्रकृति से प्यार और प्यार का लें आनंद
इस 7 दिन की छुट्टी का उद्देश्य छात्रों को ‘प्रकृति से प्यार‘ जीवन से प्यार और प्यार का आनंद लेना सीखना, इसके लिए प्रोत्साहित करना है। मियायांग फ्लाइंग वोकेशनल कॉलेज के डिप्टी डीन लियांग गुओहुई ने अपने बयान में कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि छात्र हरे पहाड़ों और पानी को देखने जाएंगे और वसंत को महसूस करेंगे। यह न सिर्फ छात्रों के अनुभव को और बढ़ाएगा और उनके इमोशन को और बढ़ाएगा।
इस वर्ष देशभर में रोमांस पर जोर
छात्रों को छुट्टियों के दौरान होमवर्क भी दिया गया है, जैसे डायरी लिखना, अपने भीतर होने वाले विकास पर गौर करते रहना और ट्रैवल वीडियो बनाना। स्कूल कॉलेज वर्ष 2019 से ही छात्रों और टीचरों को बसंत में एक सप्ताह की छुट्टियां दे रहे हैं लेकिन इस वर्ष रोमांस पर विशेष जोर दिया है।
जन्मदर पर आधारित आंकड़े
चीन के राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो ने जो आंकड़े जारी किए हैं, वे चौंकाने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, 2022 में चीन की आबादी 1.4118 अरब थी, जो 2021 की तुलना में 8,50,000 कम थी. इससे पता चलता है कि चीन की जन्म दर में पिछले छह साल से गिरावट लगातार हो रही है। वहीं अब रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गए हैं। इसी को देखते हुए सरकार ने चिंता व्यक्त की है। कई प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कारण कॉलेज स्टूडेंट्स को रोमांस करने और प्यार बढ़ाने पर जोर दिया है।