सब्जियों के पौधे पर कीड़े होना आम बात है। लेकिन बैंगन के पौधे पर सबसे ज्यादा पेस्ट अटैक होता है। जिसकी वजह से लोग बैंगन का पौधा लगाने से भी डरने लगे हैं। वहीं अगर आप थोड़ा सा भी ध्यान दें तो बैंगन पर पत्ते कम और फल ज्यादा मिलेंगे।
मात्र दो रुपये के खर्च से ही आप आसानी से बैंगन के पौधे के लिए कीटनाशक बना सकते हैं। यह बहुत आसानी से तैयार हो सकता है। इस कीटनाशक को अन्य पौधों पर भी डाला जा सकता है। यह किसी भी तरह के कीड़ों को नियंत्रित करने में मददगार है।
बैंगन पर लगने वाले रोग
बैंगन में आमताैर पर मिलीबग, पत्तियों का पीला होना, पत्ती धब्बा रोग, बैंगन सड़न रोग लग जाते हैं। साथ ही फ्यूजेरियम विल्ट फंगस लग जाता है। जिसकी वजह से पौधे पर फल नहीं आते हैं। फूल झड़ना शुरू हो जाते हैं। इसके साथ ही पत्तियों का रस चूसने वाला कीड़ा लगता है। तना छेदक कीट लग जाता है। जो तने में छेद कर देते हैं जिससे पौधा कमजाेर हो जाता है। फल छेदक कीट लग जाता है। जो फल को सड़ा देते हैं।
बैंगन के पौधे के लिए फर्टिलाइजर+ कीटनाशक
बैंगन के पौधे को पेस्ट अटैक से बचाने में हल्दी कारगर है। हल्दी एक शक्तिशाली कीटनाशक है। यह बैंगन पर लगे सभी तरह के रोगों को रोकने का काम करता है। हल्दी में कर्क्यूमिन होता है। जिसके प्रभाव से कीट नजदीक नहीं आते हैं। हल्दी से कीटों का विकास रुक जाता है व नष्ट हो जाते हैं।
हल्दी में एंटीफंगल गुण होते हैं जो फंगस लगने से रोकते हैं। कैमिकल पेस्टिसाइड के मुकाबले यह जैविक पेस्टिसाइड है। हल्दी के साथ ही शैंपू मिलाकर लगाने से इसका अधिक फायदा होता है। शैम्पू के प्रभाव से कीट पौधों से चिपक नहीं पाते हैं। हल्दी में कई पोष्टिक तत्व भी होते हैं जो पौधे को प्राप्त होते हैं।
बनाने का तरीका
- एक लीटर पानी लें
- पानी में एक चम्मच हल्दी डालें
- एक शैशे शैम्पू या एक चम्मच शैम्पू डालें
- इसे अच्छे तरह घाेल लें
- इसे स्प्रे बोतल में भर लें।
पौधों पर प्रयोग करने का तरीका
शैम्पू और हल्दी से तैयार घोल को स्प्रे बोतल में भर लें। इसे पौधे की पत्तियों व तनों पर स्प्रे करें। ध्यान रखें हमें पौधे के तने पर भी स्प्रे करना है। इससे तने पर लगे कीट भी खत्म हो जाएंगे। इसका प्रयोग महीने में कम से कम दो बार करें। अगर आप बिना किसी पेस्ट अटैक के भी करते हैं तो यह फायदेमंद रहेगा।
- इसे भी पढ़ें- 10 Rs की ये चीज पौधों का है सुरक्षा कवच, पोषण देने के साथ कीटों से बचाएगी
- इसे भी पढ़ें- माली वाली ये सीक्रेट ट्रिक्स आजमाइए, पौधे पर पत्तियों से ज्यादा गुलाब पाएं
- इसे भी पढ़ें- लहसुन के प्रयोग से दूर करें पेस्ट अटैक, दूर-दूर तक नहीं भटकेंगे कीड़े