एक चर्च में पिछले 80 सालों से बच्चों के साथ यौन शोषण हो रहा था। यह मामला अमेरिका के मैरीलैंड कैथोलिक चर्च का है। जहां 600 से ज्यादा बच्चों का यौन शोषण किया गया। इस कुकृत्य में चर्च के 150 से ज्यादा पादरी शामिल थे। मैरीलैंड के अटॉर्नी जनरल एंथनी ब्राउन ने 463 पन्नों की एक रिपोर्ट से इस बात का खुलासा हुआ है।
4 साल की जांच के बाद रिपोर्ट हुई तैयार
मैरीलैंड अटॉर्नी जनरल के कार्यालय ने चार साल की जांच के बाद यह रिपोर्ट तैयार की है। जिसे बुधवार को जारी किया गया। इस रिपोर्ट में उन कैथोलिक पादरियों की पहचान भी की गई है, जो 1940 के बाद से यौन शोषण में संलिप्त थे। सैकड़ों पीड़ितों और गवाहों से बातचीत के बाद यह रिपोर्ट तैयार की गई है।
अदालत की अनुमति के बाद रिपोर्ट हुई जारी
जानकारी अनुसार ब्रायन फ्रॉश के अटॉर्नी जनरल रहते हुए इस मामले की जांच 2019 में शुरू की गई थी। इस दौरान 1 लाख पन्नों का अध्ययन किया गया और पीड़ितों से बातचीत की गई। जिसके बाद इस रिपोर्ट को तैयार किया गया। रिपोर्ट पिछले साल नवंबर में तैयार हो चुकी थी लेकिन अब अदालत की तरफ से अनुमति मिलने के बाद इसे जारी किया गया है।
बच्चों से कहा जाता, ‘यह भगवान की मर्जी है’
पिछले 80 सालों से चर्च के उच्च पदों पर बैठे लोगों ने बच्चों के साथ यौन शोषण किया और इस कुकृत्य को छिपा कर भी रखा। इतने सालों से चर्च से जुड़े बच्चों का यौन शोषण होता रहा। जिनमें ज्यादातर बच्चे कमजोर परिवारों से थे, जिन्हें चुप रहने की धमकी दी जाती थी। शोषण के दौरान इन बच्चों से कहा जाता था कि ये सब भगवान की मर्जी है, अगर ऐसा नहीं किया तो उनके परिवार नर्क में जाएंगे।
आर्कबिशप विलियम लोरी ने पीड़ितों से मांगी माफी
इस अपराध में बाल्टीमोर के आर्चडायसिस के सदस्यों के शामिल होने की बात सामने आई है। ये अमेरिका का पहला कैथोलिक सूबा है। इस रिपोर्ट को लेकर बाल्टीमोर के आर्कबिशप विलियम लोरी ने जीवित बचे पीड़ितों से माफी माँगी है। उन्होंने कहा, “कैथोलिक चर्च के इतिहास में हुई यह अब तक की सबसे दुखद घटना है, जिसे अनदेखा नहीं किया जा सकता और न ही भुलाया जा सकता है”।
उन्होंने आगे कहा कि, “चर्च के उच्च पदों पर बैठे लोगों द्वारा बच्चों को नुकसान पहुँचाया गया और हम पीड़ितों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने में विफल रहे। साथ ही दुर्व्यवहार करने वालों को उनके किए की सजा भी नहीं दिलवा पाए। इसका हमें खेद है।” बता दें कि इससे पहले अमेरिका के इलिनोइस प्रांत में करीब 700 पादरियों पर बच्चों के यौन शोषण का आरोप लगा था।
Also read – दलित से भेदभाव ! फार्म हाउस के मैनेजर ने रद्द की शादी के मंडप की बुकिंग