WhatsApp Group Join Now

Protect from Pest attack:  बरसात का मौसम शुरू हो चुका है। ऐसे में सभी बगीचों में एक समस्या आम है। इन दिनों सबसे ज्यादा पेस्ट अटैक होता है। हालांकि बारिश के दिन पौधों के लिए वरदान का काम करते हैं लेकिन पेस्ट अटैक होेने पर पूरा गार्डन खत्म हो सकता है।
इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप नीम की पत्तियों से पौधों को पेस्ट अटैक (Pest attack) से बचा सकते हैं।

बरसात के दिनों में क्यों होता है पेस्ट अटैक

बरसात के दिनों में वातावरण में नमी बढ़ जाती है। जिसकी वजह से एफिड्स, मकड़ी, फंगस, कीट फैलते हैं। बरसात के दिनों में पानी का जमाब होता है। पानी के रुके होने की वजह से फंगस व कीट आदि फैलते हैं। लगातार बारिश से पत्तों और पौधों के हिस्सों में नमी रहती है जिसकी वजह से पेस्ट अटैक होता है।  बरसात में कीटों का प्रजनन तेजी से होता है।

कैसे करें बचाव

  • पौधों में लगातार पेस्टिसाइड का स्प्रे करें
  • मिट्‌टी में नीम खली मिलाएं
  • गमलों में पानी का जमाव नहीं होने दें
  • जिस पौधे पर पेस्ट अटैक हुआ है, उसे अन्य पौधों से दूर रखें

पौधों के लिए तैयार करें वैक्सीन

बरसात में पौधों को पेस्ट अटैक (Pest attack) से बचाने के लिए घरेलू वैक्सीन भी तैयार की जा सकती है। यह पूरी तरह ऑर्गेनिक है।

  • इसके लिए नीम के पत्ते लें।
  • सभी पत्तों को अच्छे से धो लें।
  • अब इन पत्तों को पानी में उबाल लें।
  • अच्छी तरह उबल जाने के बाद इस पानी को छान लें
  • इस पानी को ठंड करें
  • स्प्रे बोतल में भरें
  • पौधों पर स्प्रे करें
  • बचे हुए नीम के पत्तों को मिट्‌टी में दबा दें

read also: क्यों पौधों के लिए जरूरी है Epsom Salt, जानें कैसे मिलेंगे बेस्ट रिजल्ट
read also: कटिंग से लगने वाले 15 प्लांट, किसी भी मौसम में लगाओ

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *