सपना चौधरी का अंदाज सबको भाता है। पूरे विश्व में पहचान बनाने के बाद भी वो अपने देसी लुक के कारण फैंस को पसंद आती है। हाल ही में सोशल मीडिया पर सपना चौधरी और वीर साहू ने फोटो सांझा किए हैं, जो बेहद खुबसूरत है। इन फोटो में अपने परिवार के साथ सपना चौधरी समय बिताती हुई नजर आ रही हैं।
बेटे और पति के साथ नजर आईं सपना
सपना चौधरी और उनके पति वीर साहू फोटो में बिल्कुल सिंपल लुक में नजर आ रहे हैं। सपना चौधरी सूट सलवार में अपनी पालतू गाय पर हाथ फेरती हुई नजर आ रही हैं। तस्वीर में वीर साहु अपने बेटे पोरस को गोद में बैठाए हुए हैं। बता दें कि सपना चौधरी और वीर साहू ने अब तक अपने बेटे के चेहरे को दुनिया को नहीं दिखाया हैदोनों का साधारण जीवन लोगों को खूब भाता है।
वीर साहू ने सोशल मीडिया पर इस तस्वीर शेयर की है। पोस्ट में उन्होंने शिवरात्रि की बधाई दी है। उन्होंने लिखा है कि जीवन में अकेले कुछ नहीं होता, ये बात और है हमें आधा अधूरा देखने की आदत है। क्योंकि हमारी दृष्टि अधुरी है। हम पूर्ण नहीं है, शिव के बिना शक्ति अधुरी है। शक्ति बिना शिव।
यूजर्स ने जताया प्यार
कपल ने सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड की जिसके बाद चाहने वालों ने बड़े प्यारे-प्यारे कंमेट दोनों के लिए किए हैं। बहुत से लोगों ने कहा है कि दोनों बहुत सुंदर लग रहें हैं साथ में। एक ने लिखा है कि भगवान आप दोनों की जोड़ी ऐसे ही बना कर रखें। एक यूजर ने लिखा है कि भाई आपका नेचर बहुत अच्छा है, जो आपको औरों से अलग करता है।
ये भी पढ़े-जल्दी बड़ी हो जाती है लड़की, ऐसा क्यों
ये भी पढ़े-शनिवार के दिन शिवालय में लगाएं ये पौधे