गुलाब यानि फूलों का राजा बहुत आकर्षक और सुंदर फूल होता है। जिसको हर कोई अपने घर में लगाना पसंद करता है। हर कोई ये चाहता है कि उसके आंगन में गुलाब का पौधा हो और इसपर सुंदर -सुंदर फूल भी खिलें।
आपने गुलाब का पौधा तो लगा लिया लेकिन उसपर फूल नहीं आ रहे हैं, तो जरुर आप कुछ न कुछ गलती कर रहे हैं। बता दें कि गुलाब का पौधा सिर्फ घर में लगाने मात्र से काम पूरा नहीं होता बल्कि इसकी आपको पूरी केयर करनी पड़ती है।
गुलाब के पौधे की केयर कैसे करें
गुलाब का फूल तो आपने बहुत बार देखा है, सुंदर लाल या किसी भी रंग का बड़ा सा फूल बेहद खुबसूरत लगता है। इसको घर में भी आप आसानी से लगा सकते हैं। हालांकि ये पौधा ज्यादा केयर मांगता है, क्योंकि इसमें फंगस आदि का खतरा ज्यादा रहता है। चलिए बिना देर किए जानते हैं पौधे की केयर आपको कैसे करनी है। आपको ये भी बता दें कि ये पूरे साल फूल देने वाला पौधा है।
गुलाब की केयर करने का तरीका
- सबसे पहले तो आपको गुलाब के पौधे की नियमित रुप से गुड़ाई करनी है।
- ज्यादा पानी देने से इसकी जड़े सड़ने लगती है, इसलिए गुड़ाई करने से हवा जड़ों को हवा लगती है।
- बारिश के मौसम में पौधे में ज्यादा नमी दिखे तो ऊपर की मिट्टी हटा दें।
- गुलाब के पौधे से हमेशा सड़ी हुई और सूखी हुई पत्तियां और टहनी हटा दें।
- फूल वाले पौधों के नई ब्रांच में ही फूल खिलते हैं, इसलिए इसकी कटाई करते रहना जरुरी है।
- हर मौसम में आपको पौधे की प्रूनिंग करनी है। ये बहुत जरुरी है।
- प्रूनिंग करने से पौधे में नई कोंपले फूटेगी और पौधा लंबाई में बढ़ने की बजाए घना होगा।
- बता दें कि बरसात के मौसम के बाद फंगस से बचाने के पौधे की छंटाई जरुर करें।
- गुलाब के पौधे में कीड़े बहुत जल्दी लग जाते हैं।
- आप इसकी कंटिग कर रहे हैं, तो आपको कंटिग वाली जगह पर हल्दी या फंगीसाइड जरुर लगाना है।
- पौधा बड़ा है तो फंगीसाइड का प्रयोग करें। आप पौधे की स्टेम में भी इसका प्रयोग करें।
- पौधे में फूल लाने के लिए साल में इसकी मिट्टी बदलनी जरुरी होती है।
- पौधे के आसपास की मिट्टी की खुदाई करके इसमें जरुरी खाद डालें।
- पौधे में फूल नहीं आने का कारण मिट्टी में पोषक तत्वों की कमी का होना भी होता है।
- पौधे को जड़ के आसपास से खोदिए और बाहर निकाल लीजिए।
- बाहर निकालने के बाद इमसें नीम खली, गोबर की खाद और ताजा गार्डन सॉइल को मिलाइए।
- पौधे की रिपॉटिग के बाद आप इसमें पानी डालिए और फिर दो से तीन दिन के अंतराल में पानी डालिए।
- मिट्टी बदलने के बाद पौधे को धूप जरुर दिखाएं।
- पौधे में पत्तियां बहुत कम है या नहीं है तो इसे बहुत कम पानी दें।
- आपके गुलाब पर नई पत्तियां आ रही हैं, तो पेस्ट का खतरा बढ़ जाता है।
- आप नीम ऑयल का छिड़काव पत्तियों पर जरुर करें।
- हर पंद्रह दिन के अंतराल में फंगीसाइड का भी प्रयोग कर सकते हैं।
- पौधे की पत्तियां पीली हो रही है, तो आप एप्सम सॉल्ट की एक चम्मच मिट्टी में मिलाएं ये मैग्निशियम की कमी पूरी करता है।
- पौधे की टहनी काली पड़ रही है, तो उसे काटकर फंगीसाइड लगा दीजिए।
गुलाब के पौधे के लिए खाद
- गुलाब के पौधे के लिए एक किलो गोबर की खाद
- एक किलो वर्मी कंपोस्ट
- एक किलो सीवीड एक्सट्रैक्ट ग्रेनुअल्स
- एक किलो बायोजाइम (Biozyme) ग्रेनुअल्स
बता दें कि इन सभी चीजों को मिलाकर आपको फर्टिलाइजर बनाना है और महीने में एक बाद जरुर डालना है। डालने से पहले मिट्टी की गुड़ाई करनी जरुरी है। ऐसा करने पर आपका गुलाब का पौधा फूलों से लद जाएगा।
नोट- आपको ये जानकारी कैसी लगी कमेंट के माध्यम से हमें राय जरुर दीजिए। आपको किसी अन्य विषय पर जानकारी चाहिए,तो कमेंट में जरुर बताएं। इस प्रकार की अन्य जानकारी के लिए जुड़े रहिए द यूनिक भारत के साथ धन्यवाद।
ये भी है जरुरी-कटिंग से गुलाब लगाने का सही समय और तरीका, फूलों से भर जाएगा पौधा
ये भी है जरुरी-मोगरा से पीले होकर गिर रहे हैं पत्ते, तो ऐसे करनी है केयर