WhatsApp Group Join Now

Rose care- गुलाब का पौधा लगाना सबको भाता है। इसके फूल जितने खूबसूरत होते हैं, उतनी ही पौधा केयर मांगता है। लोग चाहते हैं कि उनके गुलाब में नर्सरी में लगे पौधे की तरह फूल आएं। आप भी जरुर चाह रहें होंगे। आज हम आपको माली की कुछ सीक्रेट ट्रिक्स बताएंगे, जो पौधे में फूल लेने के लिए करने जरुरी हैं। 

गुलाब के पौधे की रिपोटिंग जरुरी है (change the soil of roses)

एक बार गमले में पौधा लगा देने से बात नहीं बनेगी। सालों साल पौधा चलाना है, तो हर साल इसकी मिट्टी बदलें।मिट्टी में पोषक तत्वों की कमी के चलते पौधा फूल नहीं देता है। आप साइड से 5-6 इंच मिट्टी को खोदिए और इसमें थोड़ी सी नीम खली, गोबर की खाद और ताजा मिट्टी मिलाएं। 

ऐसा करने पर पौधों को बेहतर न्यूट्रिएंट्स मिलेंगे। मिट्टी बदलने के बाद पौधों को धूप दिखाएं। पौधे में नियमित रुप से पानी देना जरुरी है। 2-3 साल बाद आप रिपॉटिंग करें और साल में एक बार मिट्टी बदलें। 

कटिंग करना है जरुरी (rose cuttings)

  • फ्लावर प्लांट्स की नई टहनियां पर फूल आते हैं।
  • हर बदलते मौसम के साथ पौधों की प्रूनिंग कर दें।
  • पौधा फूल देने की स्टेज में नहीं है, तो इसकी हार्ड प्रूनिंग करें। 
  • ऐसा करने पर पौधे में नई कोपलें फूटती है।
  • पौधा ज्यादा घना और सुंदर नजर आता है।
  • कटिंग के बाद फंगीसाइड या हल्दी का लेप करें।
  • गुलाब का पौधे पर कीट और फगंस जल्दी लगते हैं। 

गुलाब में खाद (fertilizer for roses)

Orange-rose-flower-surrounded-by-buds-980x735

  1. ज्यादा फूल चाहिए, तो पौधे को हेवी फीड देनी जरुरी है। 
  2. गोबर की खाद, वर्मीकंपोस्ट,सीवीड एक्सट्रैक्ट ग्रेनुअल्स, बायोजाइम ग्रेनुअल्स लें। 
  3. आप इन सब की मात्रा एक किलो रख सकते हैं। 
  4. इन सभी को मिक्स करके आपको पौधे के लिए खाद बनानी है। 
  5. हर महीने में एक बार इसको देने से पौधे पर ढ़ेरों फूल आएंगे। 

बारिश में करें ये काम (Care in the rain of roses)

पौधे में नमी फगंस और कीटों को आकर्षित करती है। बारिश के मौसम में गुलाब की तरफ थोड़ा ध्यान दें। ओवरवाटरिंग से इसकी जड़े सड़ सकती हैं। समय पर इसकी गुड़ाई करें। एकस्ट्रा पानी इसमें से निकाल दें। मौसम साफ होने पर ऊपर की मिट्टी खोद दें। सड़ी पत्तियां, घास, फूल नीचे से साफ करते रहें।

ये भी है जरुरी-

DIY और गमलाें पर कौन-सा लगाएं पेंट! एक्सपर्ट ने बताए लंबे समय तक चलने वाले कलर्स 

गार्डन के कई काम आसान कर देती है चीनी, जानकर दंग रह जाएंगे

पौधों में 1 चम्मच डालें और गुच्छों में फूल लें, जानिए जादूई खाद बनाने की विधि

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *