Rose care-गार्डनिंग करना हर किसी को पसंद है। हर कोई चाहता है हर मौसम में गार्डन की रंगत बरकरार रहे। लेकिन कई बार कड़ाके की ठँड या गर्म लू की चपेट में पौधों का आना लाजिमी है। आज हम आपके लिए स्पशेल लेख लेकर आए हैं।
इस लेख में हम आपको बताएंगे की अपने गुलाब के पौधों की आपको ठँड में कैसे सुरक्षा करनी है? बहुत से लोगों की शिकायत होती है कि थोड़ी सी ठंड पड़ते ही उनका गुलाब का पौधा मुरझाने लगता है और पत्तियां पीली होने लगती हैं।
आज के इस लेख में हम आपकी सभी समस्याओं का समाधान करने की कोशिश करेंगे। ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए लेख के अंत तक बने रहे। आज का ये आर्टिकल आपके लिए बहुत मददगार साबित हो सकता है। बता दें कि सर्दियों के मौसम में गुलाब अच्छा पनपता है, बस इसका विकास धीमा होता है।
गुलाब के पौधे की सर्दियों में केयर
गुलाब का फूल हर किसी को पसंद है। अपने गार्डन में रंग बिरंगे गुलाब लगाना हर कोई चाहता है। बता दें कि गुलाब थोड़ी ज्यादा केयर मांगता है।हर मौसम में इसकी केयर का तरीका अलग है। अपने गार्डन में लगे गुलाब को सर्दियोंं में मुरझाता हुआ नहीं देखना चाहते, तो नीचे दिए गए टिप्स फॉलो करें।
धूप का रखें ख्याल
- सर्दियों में गुलाब के पौधे के लिए धूप जरुरी है।
- कम से कम 5-6 घंटे की धूप पौधे को मिलनी चाहिए।
- इसके पास मौजूद अन्य पौधों की छंटाई कर दें।
- इससे आसपास छाया कम होगी।
मिट्टी
- गुलाब का पौधा आपको दलदली मिट्टी में नहीं लगाना है।
- दोमट मिट्टी और अच्छी जलनिकासी वाली मिट्टी में लगाएं।
- मिट्टी में जलभराव की स्थिति न होने दें।
- सर्दियों में मिट्टी ज्यादा गीली रहेगी, तो पौधा खराब हो जाएगा।
- मिट्टी का पीएच मान 6.0 से 6.5 तक होना चाहिए।
गुलाब की प्रूनिंग कर दें
- सर्दियों की शुरुआत में पौधे की छंटाई कर दें।
- आप पौधे की मध्यम छंटाई कर सकते हैं।
- लंबी और पतली शाखाओं को काट दें।
- मृत या रोगग्रस्त लकड़ी या पत्तों को नष्ट कर दें।
पानी का रखें ध्यान
- सर्दियों के मौसम में हर पौधा पानी की कम मांग करता है।
- गुलाब का पौधा भी सर्दियों में कम पानी मांगता है।
- आप इस मौसम में गुलाब को कम पानी दें।
- एक बार गहराई से पानी देने के बाद सूखने पर ही दें।
- सर्दियों में सुबह ही पौधों को पानी देना सही रहता है।
- पौधों की पत्तियों को गीला नहीं करना है।
ये भी है जरुरी-डार्मेंसी से पहले गुलाब में कर लें ये जरुरी काम, बाद में पछताओगे
मल्चिंग करें
- पौधे के चारों और मल्चिंग आप कर सकते हैं।
- मिट्टी में गोबर की खाद मिलाएं।
- मिट्टी के चारों तरफ मल्च की मोटी परत लगाएं।
- इससे मिट्टी में नमी बरकरार रहेगी।
- मिट्टी इससे गर्म भी बनी रहती है।
- पौधे की जड़ों को ठंड से ऐसा करके बचाया जा सकता है।
कीटों से करें बचाव
- पानी देते समय पत्तियां गीली न करें।
- ऐसा करने पर पाुडरी फफूंदी या ब्लैक स्पॉट हो सकते हैं।
- पौधे की नियमित रुप से साफ सफाई करें।
- इस मौसम में आम फंगल रोग पौधे पर ज्यादा होता है।
- संक्रमित पौधों और पत्तियों को हटा दें।
- जैविक कवकनाशी या नीम ऑयल का स्प्रे करें।
- पौधों को बीच उचित दूरी रखें।
- सर्दियों में स्पाइडर माइट्स, एफिड्स और थ्रिप्स ज्यादा होते हैं। त
- शाम को पौधों को हल्के कपड़े से ढ़क सकते हैं।
ये भी है जरुरी- क्या सच में पौधों के लिए जरूरी है एप्सम सॉल्ट, जानिए सब कुछ
गुड़हल के पौधे पर आएंगे सेकड़ों फूल, बस डाल दो ये एक चीज
सर्दियों में गार्डन की केयर करने के 10 टिप्स, पौधे रहेंगे हरे-भरे