रेडमी ने अपने अपने दो नए फोन Redmi A2 और Redmi A2+ को लॉन्च कर दिया है। दोनों फोन को MediaTek Helio G36 SoC और 3GB तक रैम वाले स्मार्टफोन को बाजार में उतारा है। इन्हें एंट्री लेवल स्मार्टफोन के तौर पर पेश किया गया है। फोन के साथ 5000mAh बैटरी मिल रही है। बैटरी चार्ज के मामले में ये फोन बड़े फोन को टक्कर दे रहे हैं। दोनों फोन के साथ 10W फास्ट चार्जिंग है। दोनों फोन में डुअल सिम का सपोर्ट मिलता है।
Redmi A2 और Redmi A2+ फोन में फीचर्स हैं खास
Redmi A2 और Redmi A2+ फोन में एक जैसे ही फीचर्स हैैं। हालांकि दोनों में कुछ अंतर भी है। Redmi A2+ के साथ फिंगरप्रिंट स्कैनर है। वहीं Redmi A2 के साथ फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं है। 6.52 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले के साथ दोनों फोन लुक वाइज भी खूबसूरत हैं। इनमें 8 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा व सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। Redmi A2 और Redmi A2+ फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी और 10 वाट की चार्जिंग है। दोनों फोन में 4जी नेटवर्क सपोर्ट है। किफायती दामों में एंड्रॉइड फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे लोगों के लिए यह बेहतर ऑप्शन हैं।
10 हजार से भी कम होगी कीमत
किफायती दामों में फोन खरीदने वालों के पास यह अच्छा मौका होगा। हालांकि कंपनी ने फोन की फिक्स कीमतों का खुलासा नहीं किया है। लेकिन कंपनी के सूत्रों के मुताबिक इनकी कीमत 10हजार से भी कम होने वाली है। हालांकि स्मार्टफोन को ग्लोबल वेबसाइट पर लिस्ट भी कर दिया गया है।
तीन कलर का मिल रहा ऑप्शन
read also: Airtel ने 5G हाई स्पीड सर्विस में Jio को दी मात