Portulaca Care-गर्मियों के मौसम में पोर्टुलाका के फूल काफी सुंदर और मन भावने होते हैं। ये फूल काफी ज्यादा सुदंर नजर आते हैं। कुछ लोग इसे बिच्छुबटी भी बोलते हैं, तो कुछ नाइन ओ क्लॉक फ्लावर भी इसे बोला जाता है। दरअसल इसकी खासियत ये है कि ये फूल सुबह नौ बजे के आसपास ही खिलता है।
आपके घर में पोर्टुलाका प्लांट ने अभी तक फ्लावरिंग करनी शुरु नहीं की है, तो आपको थोडा सा ध्यान आपको देना है। इस लेख में हम आपके लिए कुछ ट्रिक्स लेकर और टिप्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आपके घर में पार्टुलाका के रंग बिरंग फूल खिलने शुरु हो जाएंगे।
पार्टुलाका पर फ्लावरिंग नहीं हो रही तो करें ये काम
पिंचिग करें
आपके पार्टुलाका प्लांट पर फ्लावरिंग होनी अभी तक शुरु नहीं हुई है, तो आपको थोड़ा सा ध्यान इसपर देना है। आपको थोड़ा-थोड़ा ऊपर से इनके तोड़ देना है। ऐसा करने पर ये घना हो जाएगा और फूल लगने की संभावना ज्यादा बढ़ जाएगी।
रिपॉटिंग करें
अगर आपके पास पार्टुलाका के पूराने प्लांट लगे है, जो वंसत में सुप्तावस्था से जागे हैं, तो उनकी रिपॉटिंग करनी जुररी है। आपको मिट्टी सही लग सकती है, लेकिन इसकी रिपॉटिंग करने से ये अच्छे से ग्रो करेगी। आप इनको दूसरी जगह तोड़कर लगा दें। ये बिना केयर के भी उग जाएंगी।
पानी पर दें ध्यान
हालांकि पार्टुलाका प्लांट को ज्यादा पानी की जरुरत होती नहीं है, लेकिन फिर भी आपको समय पर सही तरीके से पानी देना जरुरी है। ध्यान रहे कि गमले में ड्रेनेज की सही व्यवस्था हो। ज्यादा पानी इनको नीचे से गला देता है। गमले में पानी का रुकना भी इनके लिए सही नहीं है। आप थोड़ी नमी गमले में बनाएं रखें।
धूप में रखें पौधा
इस पौधे पर फ्लावरिंग होने के लिए धूप की जरुरत होती है। आप इस पौधे को धूप वाली जगह पर ही लगाएं। दोपहर के समय आप इसको शेड के नीचे रख सकते हैं, ये आपकी इच्छा पर निर्भर है। ये पौधा गर्मियों में अच्छी फ्लावरिंग करता है।
पोर्टुलाका प्लांट में डालें खाद
पौधे को विकसित होने के लिए ज्यादा केयर की जरुरत नहीं है। आप चाहते हैं कि इसमें ज्यादा फ्लावरिंग हो, तो आप धीमी गति से पोषक तत्व रीलीज करने वाली खाद डालें। हालांकि पौधे को ज्यादा खाद की जरुरत नहीं है फिर भी चटक रंग के फूल खिलाने के लिए आप घर पर बनाई कुछ खाद इसे खिला सकते हैं।
पार्टुलाका के लिए केले की खाद
केले के छिलकों को काटकर अच्छे से धूप में सूखा लें। पौधे में डालने से पहले छिलकों को एक रात पानी में भिगोकर रखें। पानी को अच्छे से छानकर पार्टुलाका प्लांट में डाला जा सकता है। इसमें पोटेशियम की अधिकता होती है। पोटेशियम फूलों के रंग को बढ़ाता है और संख्या भी बढ़ाता है।
अंडे के छिलकों की खाद
ये कैल्शियिम का अच्छा स्रोत है। आप इसका प्रयोग फूल वाले पौधों में कर सकते हैं। ये जड़ और तने को मजबूती प्रदान करता है। अंडे के छिलकों को धोकर महीन पीस लेना है। आप इस पाउडर को पौधे की जड़ों में मिलाएं।
कॉफी और चायपत्ती का यूज
यूज की गई चायपत्ती और कॉफी का प्रयोग आप कर सकते हैं। ये नाइट्रोजन का बेहतरीन स्रोत है। इससे आपके प्लांट को पोषक तत्व मिलेंगे और फूल भी बड़े और ज्यादा मात्रा में खिलेंगे। इन खादों का प्रयो आप किसी भी फ्लावरिंग प्लांट में कर सकते हैं।
ये भी है जरुरी-
Cool plants- गर्मियों में घर को कूल रखने के लिए 6 इंडोर प्लांटस
गमले की मिट्टी में कीड़े लगने पर 5 असरदार उपाय अपनाएं
Curry leaf plant-आपकी इन गलतियों से सूख जाता है हराभरा करी पत्ता
Hanging plants-गार्डन का लुक बदल देंगे ये हवा में झूलते 8 प्लांट