plant from cutting-नर्सरी से पौधा खरीदकर लगा देना बागवानी नहीं होती है। असल बागवानी वो है, जिसमें आप अनुभव के आधार पर पौधे से पौधा बनाते हैं। बहुत से लोग हैं, जो बागवानी में पैसा खर्च करना पसंद नहीं करते हैं। गार्डन को खुबसूरत बनाने के लिए आपको पैसे खर्च करने की नहीं बल्कि दिमाग खर्च करने की जरुरत है।
बहुत से ऐसे पौधे हैं, जो कटिंग से आसानी से ग्रो हो जाते हैं। कटिंग से पौधा लगाना आपको बेहद सस्ता पड़ता है। आप कटिंग किसी पड़ोसी से या फिर किसी पार्क, मंदिर से ले सकते हैं। आज के इस लेख में हम जानते हैं कि कटिंग से पौधा कैसे लगाना है।
कटिंग से पौधे लगाने का तरीका (Method of planting plants from cuttings)
आमतौर पर लोग कटिंग से जब कोई पौधा लगाते हैं, तो वो मर जाता है। कई बार ज्यादा पानी या फिर ज्यादा खाद या कम खाद पानी की वजह से ऐसा होता है। आप चाहते हैं कटिंग से आप पौधा लगाएं और वो अच्छा चले, तो आपको कुछ बातों को ध्यान रखना है।
डायरेक्ट गमले में न लगाएं कटिंग (Do not plant cutting directly in pot)
जब भी आप कटिंग से पौधा लगा रहे हैं, तो नए गमले में न लगाएं। बहुत से लोग ये गलती करते हैं, कि नए गमले में कटिंग लगा देते हैं। आप किसी पुराने पौधे के गमले में कटिंग को साइड में लगा दीजिए। ऐसा करने पर आपको खाद और पानी देने में आसान होगी। कटिंग को ग्रो होने में जितनी एनर्जी चाहिए, वो उतनी ले लेगी। ध्यान रखें कटिंग आपको ज्यादा दबाव से नहीं लगानी है।
मौसम का रखें ख्याल (take care of the weather)
कटिंग आप लगा रहे हैं, तो मौसम का ख्याल रखना जरुरी है। कटिंग नहीं लगने के पीछे कारण मौसम हो सकता है। आप ज्यादा गर्मी या सर्दी में कटिंग लगाते हैं, तो ये चल नहीं पाती हैं। कटिंग हमेशा सितबंर, अक्तुबर या फरवरी में लगाएं। आप बरसात के मौसम में भी किसी प्लांट की कटिंग लगा सकते हैं।
कटिंग करते समय रखें ध्यान (Be careful while cutting)
आप जिस प्लांट को लगान चाह रहे हैं उसकी कटिंग लेते समय सावधानी बरतनी जरुरी है। किसी भी जगह से कटिंग करना उचित नहीं है। कटिंग हमेशा आपको नोड वाले एरिया से लेनी है। जहां से पौधे की पत्तियां निकलनी शुरु होती है, वहां से आप कटिंग तोड़ें।
पानी में लगाएं कटिंग (plant cuttings in water)
कटिंग आप मिट्टी की बजाए पानी में लगाएं। पानी में कटिंग जल्दी और आसानी से जड़े बनाती हैं। आप हफ्ते में पानी बदलते रहें। आपको थोड़ा धैर्य रखना है। कटिंग में जड़ बननी शुरु होने पर तुरंत इसको मिट्टी में न लगाएं। ये शुरुआत में कच्ची होती हैं, मिट्टी में लगते ही टूट जाएंगी। आपको कुछ समय बाद इनको पानी से निकालना है। तब तक ये अच्छे से ग्रो हो जाएंगी।
कटिंग को सूखने नहीं देना (Do not let the cutting dry out)
आमतौर पर लोग यही गलती करते हैं। कटिंग लगाने के बाद ऐसे ही छोड़ देते हैं। आपको ध्यान रखना है कि आप इस पर फंगीसाइड लगा दें या हल्दी का लेप कर दें। ऐसा करने पर आपकी कटिंग सूखेगी नहीं। आप कटिंग से जल्दी पौधा बनाना चाहते हैं, तो ये उपाय जरुर करें।
ये भी है जरुरी-
First Love Plant की ऐसे करें केयर, खिल उठेगा बगीचा
Mango plant-आम लगाने से लेकर ग्राफ्टिंग तक की पूरी जानकारी