Passiflora plant-गर्मियों के मौसम में गार्डन के लिए फूल वाले पौधे चुनना भी भारी समस्या है। कई लोग कंन्फ्यूज रहते हैं कि गार्डन में कौनसा पौधा लगाएं, जो महके भी और सुंदर भी लगे। इसी के साथ गर्मी की मार भी झेल सके।
इस लेख में हम ऐसे ही पौधे को लगाने की जानकारी शेयर करने वाले है। जानते हैं पैसीफ्लोरा को घर में आप कैसे लगा सकते हैं। बता दें कि ये बेल पूरी गर्मी फ्लावरिंग करती है और इसके फूलों से काफी मादक सुंगध आती है।
पैसीफ्लोरा को घर में लगाने का तरीका
पैसीफ्लोरा जिसे पैशन फ्लावर के नाम से भी जाना जाता है। ये काफी अच्छी चाइंस आपके गार्डन के लिए हो सकती है। ये काफी आकर्षक फूल देने वाला पौधा है। इस पौधे को आप गार्डन में लगाना चाहते हैं, तो काफी आसानी से लगा सकते हैं। चलिए पैशनफ्लावर यानि पैसीफ्लोरा को लगाने की विधि के बारे में जानते हैं।
पैसीफ्लोरा उगाने के लिए तापमान
सबसे पहले तो बता दें कि इस पौधे को उगाने के लिए गर्मी का मौसम अनुकुल है। इसको गर्म जलवायु पसंद है। ये गर्मियों में अच्छी फूल देता है। इसकी कुछ किस्में कई दिनों तक खिलती रहती हैं। ठंडी जगह में भी इसको लगाया जा सकता है, बस आपको इसके अनुकुल तापमान करना है।
पैसीफ्लोरा लगाने के लिए ऐसे करें मिट्टी तैयार
इस पौधे को अच्छी जलनिकासी वाली मिट्टी चाहिए होती है। जैविक पदार्थों से तैयार की गई मिट्टी इसके लिए उपयुक्त है। आप मिट्टी तैयार करते समय इसमें वर्मीकंपोस्ट, गोबर की खाद, नीम खली आदि डालें। ध्यान रहे गमले में ड्रैनेज की व्यवस्था सही होनी जरुरी है।
पैसीफ्लोरा के लिए धूप और पानी
पैसीफ्लोरा को ज्यादा धूप की जरुरत है। आप इसे लगाने के लिए उस स्थान का चुनाव करें,जहां धूप ज्यादा आती हो। कम से कम छह घंटे की धूप पौधे के लिए काफी है। पानी नियमित रुप से आपको पौधे में देना है। जरुरत के हिसाब से पानी दें और मिट्टी को नम रखें। जलभराव की स्थिति उत्पन्न नहीं करनी है।
पैसीफ्लोरा को लगाने का तरीका
पैसीफ्लोरा को आप पौधे लाकर उगा सकते हैं। बीजों के माध्यम से उगाना भी सस्ता विकल्प है। बीजों के द्वारा आप इसको लगाते हैं, तो ये काफी समय लेती है उगने में। बता दें कि ये बेल के रुप में बढ़ने वाला पौधा है। इसको जाली, डंडे या किसी सहारे की जरुरत बढ़ने के लिए पड़ेगी।
पैसीफ्लोरा प्लांट की केयर
समय पर प्रूनिंग करें
किसी भी पौधे के लिए प्रूनिंग अहम होती है। आप प्रूनिंग करने पर नई टहनियां लाने पर पौधों को विवश करते हैं। इससे आपका पौधा घना होगा और ज्यादा फ्लावरिंग करेगा। आप ऊपर से थोड़ी-थोड़ी पीचिंग करते रहें। मृत शाखा या पीले पत्ते तुरंत हटा दें।
कीट और रोगों से बचाव
पैसीफ्लोरा एफिड्स, थ्रिप्स और माइट्स जैसे कीटों के प्रति संवेदनशील होता है। यदि आप इनमें से किसी भी कीट को देखते हैं, तो उन्हें हटाने के लिए नीम का तेल या साबुन के पानी का उपयोग करें। आप अन्य हाउसप्लांटस की तरह होममेड तरीकों से भी कीटों को खत्म कर सकते हैं।
पैसीफ्लोरा प्लांट में खाद
वंसत में या गर्मियों में हर महीने के अंतराल में इसमें संतुलित खाद डालें। जैविक खाद का प्रयोग करना सही रहता है। आप वर्मीकंपोस्ट, गोबर की खाद, कंपोस्ट जैसी खादें डालें। रासायनिक खाद आप डाल रहे हैं,तो 10-10-10 जैसे संतुलित उर्वरक का उपयोग करें। बता दें कि खाद डालने के बाद पौधों में सिंचाई करना जरुरी है।
नोट- पैसीफ्लोरा के बीज हल्के जहरीले होते हैं। बच्चों और पालतू जानवरों को इनसे दूर रखें।
ये भी है जरुरी-
Chilli plant care- पौधे से सालों साल चाहिए ज्यादा मिर्च तो डालें ये सीक्रेट खाद
Cold compost- 3 ठंडी लिक्विड खाद गर्मी में पौधों को लू लगने से बचाएंगी