ज्यादातर लोग बच्चों को एल्यूमिनियम फॉयल में खाना पैक करके देते हैं और खुद भी खाना इसी में ले जाते हैं। इससे खाना नर्म और मुलायम तो रहता है लेकिन सेहत के लिए जहर बन सकता है। दरअसल, एल्यूमिनियम खाने के संपर्क में आते ही प्रतिक्रिया करने लगता है जो स्वास्थ के लिए हानिकारक होता है। उन्हें फॉयल पेपर में कभी न रखें, इनके प्रभाव से आपको डिमेंशिया होने का खतरा बढ़ जाता है। जब हम एल्युमिनियम फॉयल पेपर मैं गर्म चीज पैक करते है । जैसे- गर्म रोटी, गर्म पराठे, आदि इसमें लपेटते हैं ,तो एल्युमिनियम गर्म हो जाता है। और इसमें प्रतिक्रिया शुरू हो जाती है। जिसके चलते एल्युमिनियम के कुछ अंश खाने में भी मिल जाते हैं। और वही अंश हमारे पेट मै खाने के साथ चले जाते है। इससे हमारे स्वास्थ्य पर काफी गहरा असर पड़ता हैं।
एल्युमिनियम फॉयल पेपर से स्वास्थ्य पर होने वाले खतरे
कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है
अगर आप खाना एल्युमिनियम फॉयल में पैक करके देते हैं। तो सावधान हो जाएं और ऐसा ना करें । इससे एल्युमिनियम फॉयल के तत्व खाने में रह जाते हैं। जिससे कैंसर होने का खतरा बन जाता है।
अल्जाइमन बीमारी होने की संभावना
ज्यादा गर्म खाना एल्युमिनियम फॉयल में रखने से फॉयल धीरे धीरे पिघलने लगता है। जिससे एल्युमिनियम के तत्व खाने में मिल जाते हैं । और इससे अल्जाइमन नाम की बीमारी होने की संभावना बढ़ जाती है।
किडनी और हड्डियाँ होती हैं कमजोर
अगर आप रोजाना एल्युमिनियम के बर्तन में खाना बनाते हैं, या एल्युमिनियम फॉयल पेपर का अत्यधिक मात्रा मै प्रयोग करते हैं तो इस आदत को छोड़ दें, क्योंकि एल्युमिनियम आपके शरीर को कमजोर बनाता है जिससे किडनी की बीमारी के अलावा आपकी हड्डियों का विकास रूक जाता है और धीरे-धीरे कमजोर होने लगती हैं।