साबुन डेली यूज प्रोडक्ट है। इस वजह से साबुन की मांग मार्केट में बनी रहती है। साबुन की डिमांड पूरी करने के लिए मार्केट में कई नामी कंपनियां हैं। अपने प्रोडक्ट की ज्यादा से ज्यादा सेल के लिए कंपनी कई एक्सपैरीमेंट्स करती हैं। Instant GLOW के लिए साबुन में कैमिकल्स का प्रयोग किया जा रहा है। ऐसे में साबुन से Instant Glow तो आ जाता है लेकिन स्किन प्राब्लम्स शुरू हो जाती है। कैमिकल वाले साबुनों का प्रयोग करने से नेचुरल ब्यूटी खत्म हो जाती है। वहीं इनकी जगह नेचुरल साबुन का प्रयोग किया जाए तो ब्यूटी भी लंबे समय तक बनी रहती है और स्किन प्राब्लम्स भी नहीं होती है।
नेचुरल ब्यूटी काे बनाए रखने के लिए लोगों को कैमिकल फ्री साबुन का प्रयोग करना चाहिए। ऐसे में बड़ी आसानी से घर पर ही साबुन तैयार किया जा सकता है। इस लेख में नेचुरल ब्यूटी प्रोडक्ट बना रही सुमिति से जानेंगे कि साबुन बनाने में कितना समय लगता है, कौन-कौन से रॉ मैटेरियल की जरूरत पड़ती है, किस तरह साबुन बनाया जा सकता है…
साबुन बनाने के लिए जरूरी सामग्री
सुमिति जी ने बताया कि नेचुरल साबुन बनाने के लिए सात तरह के तेल का प्रयोग किया जाता है। जिसमें
- नारियल का तेल- 330 ग्राम
- सूरजमुखी का तेल- 80 ग्राम
- तिल का तेल- 130 ग्राम
- ऑलिव आइल- 60 ग्राम
- कैस्टर ऑइल- 30 ग्राम
- कोकुआ बटर- 13 ग्राम
- बादाम तेल- 30 ग्राम
- राइस ब्रान ऑइल
- फ्लेवर के लिए कैलेंडुला पाउडर
- लाइम वाटर
NOTE: आप जिस भी फ्लेवर का साुबन( रोज, हल्दी, बेसन) बनाना चाहते हैं। उसके लिए कैंलेंडुला पाउडर की जगह दूसरे पाउडर का इस्तेमाल करें।
बनाने की विधि
साबुन बनाने के लिए लाइम वाटर में कैलेंडुला पाउडर मिक्स करना है। ऊपर दिए गए सभी तेल एक साथ निश्चित मात्रा में एक स्टील के बर्तन में रखने में हैं। सबसे लास्ट में बटर डालने के बाद तेल के मिश्रण को ग्राइड करना है। एक मिनट ग्राइड करने पर तेलं का नया मिश्रण तैयार हो जाएगा। अब इसमें कैलेंडुला पाउडर मिक्स लाइम वाटर को डालना है। मिक्स करने के बाद मिश्रण को साबुन मोल्ड में डालें। इसमें गाढ़ापन आना शुरू हो जाएगा। इस पर कोई भी डिजाइन बनाई जा सकती है।
दस मिनट में तैयार हो जाता है साबुन
सुमिति जी ने बताया कि साबुन को बनाने में 10 मिनट लगते हैं। 10 मिनट में पूरा मिश्रण तैयार किया जा सकता है। हालांकि साबुन को पूरी तरह सूखने में 24 घंटे लगते हैं। 24 घंटे के बाद इसे कटर से काट कर पीस बनाए जा सकते हैं।
ऑर्गेनिक रॉ मैटेरियल जरूरी
नेचुरल ब्यूटी प्रोडक्ट बनाने के लिए ऑर्गेनिक सामग्री की आवश्यकता होती है। इसके लिए मार्केट में मिल रही सामग्री की जगह सीधे किसानों से रॉ मैटेरियल खरीदें। सिर्फ ऑर्गेनिक फार्मिंग करने वाले किसानों से ही रॉ मैटेरियल खरीदना उचित है।
विशेषज्ञ सलाह
नेचुरल ब्यूटी प्रोडक्ट एक्सपर्ट सुमिति जी ने बताया कि घर पर आसानी से साबुन बनाया जा सकता है। बाजारों में मिलने वाले साबुन में कैमिकल का प्रयोग किया जाता है। जो धीरे-धीरे स्किन को डैमेज करते हैं। इनकी जगह घर पर ही नेचुरल साबुन बनाएं। उन्होंने बताया कि वह कई स्किन प्राब्लम्स में काम आने वाले साबुन भी बनाती हैं। जिनसे खुजली, दाद व अन्य समस्याएं खत्म हो जाती हैं।