राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक पाठशाला रायपुर की जेबीटी अध्यापिका कुसुम सैनी को सार्वदेशिक आर्य युवक परिषद द्वारा जींद में आयोजित राष्ट्रीय शिक्षक गौरव सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया।
कुसुम सैनी को उनकी बेहतरीन शैक्षणिक गतिविधियों व सामाजिक, सांस्कृतिक कार्यों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए राष्ट्रीय गौरव शिक्षक अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड महर्षि दयानंद सरस्वती के 200वे जन्म जयंती वर्ष के अवसर पर जलियांवाला बाग के शहीदों की स्मृति में राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा नई दिल्ली के सर्वोच्च नेता स्वामी आर्यवेश एवं नशा मुक्त परिषद हरियाणा के अध्यक्ष स्वामी रामवेश तथा मुख्य अतिथि एससीईआरटी निर्देशक डॉ किरणमई, डीईईओ शशिबाला अहलावत एवं पद्मश्री से सम्मानित आचार्या सुकामा की गरिमयी उपस्थिति में एक भव्य समारोह में प्रदान किया गया।
कुसुम ने उपलब्धि का श्रेय शिक्षकों को दिया
इस समारोह में कुसुम सैनी की बेटी वेदिका को भी स्वामी आर्यवेश द्वारा सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि 10 वर्षीय वेदिका द्वारा आर्य बाल प्रतिभा कार्यक्रम के अंतर्गत उच्चारित गायत्री मंत्र मिशन आर्यावर्त चैनल पर बहुत पसंद किया गया था। कुसुम सैनी की इस उपलब्धि पर हैड टीचर अनीता रानी एसएमसी प्रधान.नासिर हुसैन व अन्य गांव के गणमान्य व्यक्ति एवं समस्त विद्यालय स्टाफ व अन्य प्रबुद्ध जनों ने प्रसन्नता व्यक्त की। कुसुम सैनी ने इस उपलब्धि का सारा श्रेय अपने साथ कार्यरत शिक्षक साथियों व विद्यार्थियों को दिया है और और यह राष्ट्रीय गौरव अवार्ड समस्त स्कूल के शिक्षकों और विद्यार्थियों को समर्पित किया।