WhatsApp Group Join Now

 

बहुत बार घर में ऐसी चीज होती है जो हमारे लिए बिल्कुल बेकार हो जाती है। हम उसका यूज नहीं करते हैं। लेकिन कभी आपने सोचा है ये बेकार पड़ी हुई चीज से आप अपना बिजनेश शुरु कर सकते हैं। तो आज के इस लेख में जानते हैं, पुरानी चीजों का किस तरह से उपयोग करें कि उनसे पैसा कमाया जा सके।

दरी या पायदान

दरी

आपके पास बहुत सारे पुराने वस्त्र है, जो अब आप पहनते नहीं हो, तो इसका बहुत अच्छा इस्तेमाल हो सकता है। बहुत-सी ग्रामीण महिलाएं होती है, जो सिलाई, कढ़ाई, बुनाई में माहिर होती है। ये महिलाएं इन पुराने वस्त्रों को काटकर इनका इस्तेमाल दरी या पायदान बनाने के लिए कर सकती हैं। ये बिजनेस करने का अच्छा तरीका है। इससे आपके हाथ में पैसे भी आएंगे और आपका पुराना यूज न होने वाला कपड़ा भी प्रयोग में आ जाएगा।

तकिये के कवर

तकिये के कवर बनाकर भी आप बेच सकती हैं। आपको यूज न होने वाले कपड़ों से अच्छे-अच्छे रंग के कपड़ों को अलग करके उनका इस्तेमाल करना है। आप ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से अपने तकियों के कवर की मार्कटिंग कर सकते हैं। आप यूट्युब चैनल्स पर तकियों के डिजाइन्स की वीडियो देखकर भी सुंदर-सुंदर कवर बना सकती हैं। इससे आपको आमदनी भी हो जाएगी।

ये भी पढ़े-पुरानी झाड़ू के इस्तेमाल का तरीका जान चौंक जाएंगे

फ्लॉवर पॉट

घर मे पुरानी रखी बोतल को यूज करके आप अच्छा-खासा पैसा कमा सकते हैं। आपको थोड़ी सी क्रिएटीविटी दिखानी है। इन बोतलों पर रंग बिरंगे सुंदर कलर कर दें। सुंदर-सुंदर डिजाइन बनाकर आप मार्केट में इनको बेच सकती है। ऑनलाइन भी आप इनको भेज सकते हैं। आप इनकी कीमत 10 से 15 रुपये के बीच रखिए। इससे प्लास्टिक की वेस्ट पड़ी बोतलों का यूज भी हो जाएगा और आपको पैसे भी मिलेंगे।

पेपर बैग

अखबार हर घर में मिल जाते हैं। हमें इन अखबारों को रद्दी वाले को नहीं देना है। इन अखबारों की सहायता से आप पेपर बैग बना सकती हैं। आसपास की छोटी-छोटी दुकानों में इन्हें बेच सकती है। पेपर बैग बनाने में ज्यादा मेहनत भी नहीं लगती है।

इस प्रकार आप घर बैठकर भी इन तरीकों से पैसे कमा सकती है। और सबसे अच्छी बात ये है कि इनके लिए आपके पास डिग्री होनी जरुरी नहीं है। बस कर गुजरने का जज्बा और टैलेंट होना चाहिए।

ये भी पढ़े-टमाटर के बीज होते हैं जहरीले !

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *