MOGRA PLANT– कैमिकल फ्री खाद का इस्तेमाल पौधों के बेहतर विकास के लिए जरूरी होता है। मोगरा हर कोई घर में लगाना पसंद करता है। इससे आने वाली महक पूरे घर को महका देती है। ये काफी सुंदर और महकने वाले वाले फूल देने वाला पौधा है। गर्मी के मौसम में हर पौधे को थोड़ी स्पेशल केयर की जरुरत होती है।
लेकिन गर्मियों में आपका मोगरा प्लांट मुरझाने लगता है या लू में झुलस जाता है। कई पौधे गर्मियों में फ्लावरिंग भी बंद कर देते हैं। आपके साथ भी ये हो रहा है, तो आज के इस लेख में हम आपके लिए घर में तैयार होने वाली एक स्पेशल खाद के बारे में जानकारी लेकर आए हैं, जिससे पौधे में जान आ जाएगी।
मोगरा प्लांट के लिए गर्मियों में स्पेशल खाद
खीरे के छिलकों से घर पर बनाएं खाद(Make fertilizer at home from cucumber peels)
- खीरे के छिलकों को धूप में सुखाना है।
- छिलकों की नमी निकलने के बाद बर्तन में इन्हें रखकर जला दें।
- इन छिलकों की राख बर्तन में डाल लें।
- मोगरा प्लांट में डालने के लिए ये बढ़िया होममेड फर्टिलाइजर है।
खाद डालने का तरीका(method of applying fertilizer)
- सबसे पहले तो आपको पौधे के आसपास सफाई करनी है।
- सूखी मिट्टी और पत्तों को हटा देना है।
- कम से कम एक इंच तक मिट्टी को खोद दें।
- अब इसमें खीरे के छिलकों से तैयार खाद डाल दें।
- खाद डालने के बाद पौधे में पानी देना न भूलें।
- खाद का इस्तेमाल आप दो-तीन हफ्ते में एक बार कर सकते हैं।
खीरे के छिलकों की खाद पौधे में डालने के फायदे(Benefits of applying cucumber peel fertilizer to plants)
- इसमें पोटेशियम, फॉस्फोरस पाया जाता है।
- इससे आपके पौधे में अच्छी ग्रोथ नजर आनी शुरू होगी।
- ये खाद अन्य खादों से अच्छी होती है।
- कैमिकल फ्री होती है, जिससे पौधे को कोई नुकसान नहीं होता है।
- ये खाद गर्मियों के मौसम में डालने के लिए अच्छी है।
- इससे मिट्टी को कई पोषक तत्व मिलते हैं।
गर्मियों के मौसम में मोगरे को झुलसने से ऐसे बचाएं(How to protect your grass from getting burnt in summer season)
- गर्मियों के मौसम में पौधों को ज्यादा पोषक तत्वों की जरुरत होती है।
- इस मौसम में पौधों को थोड़ी स्पेशल केयर चाहिए होती है।
- आपको तेज धूप से पौधे को बचाना है।
- पौधे के आसपास मल्चिंग कर दें।
- आपको पानी नियमित रुप से देना है।
- ठंडी खाद ही पौधों को देनी है।
- पौधे को कीटों और रोगों से बचाने के लिए निगरानी रखें।
- खाद समझदारी से और जरुरत के हिसाब से पौधों को दें।
ये भी है जरुरी-Vegetable Garden-गर्मियों में सब्जियों की ग्रोथ के लिए ऐसे करें स्पेशल केयर
ये भी है जरुरी-Eggshell fertilizer: अंडों के छिलकों से पौधों की बीमारियों से मुक्ति और वृद्धि होगी दोगुना
ये भी है जरुरी-Rose Hip: गुलाब के फल में छिपा है प्राकृतिक सौंदर्य और स्वास्थ्य का रहस्य
ये भी है जरुरी-Lemon peel compost- नीबूं के छिलकों से स्ट्रांग खाद बनाने की विधि
ये भी है जरुरी-Plant Information- मक्खियों को दूर भगाने वाले ये प्लांट्स घर में जरुर लगाएं
ये भी है जरुरी-Panchagavya- पंचगव्य क्या है और इसके गार्डन में लाभ, जानिए
ये भी है जरुरी-गर्मियों में गोबर के उपले का पानी गार्डन में करेगा कमाल, पौधों को दिलाएगा ठंडक
ये भी है जरुरी-मोगरा से पीले होकर गिर रहे हैं पत्ते, तो ऐसे करनी है केयर
नोट- ये लेख आपको कैसा लगा कमेंट करके अपनी राय और सुझाव जरुर दीजिए। अन्य जानकारी के लिए आप द यूनिक भारत से जुड़े रहिए धन्यवाद। आपको अन्य किसी विषय पर जानकारी प्राप्त करनी है, तो हमें कमेंट के माध्यम से हमसे संपर्क कर सकते हैं।