WhatsApp Group Join Now

सदा फूलों से लदे रहने वाले पौधों की श्रेणी में गेंदा(Marigold )सबसे पहले आता है। गुलाब के बाद गेंदे के पौधे पर ही सबसे ज्यादा फूल खिलते हैं। सर्दियों में इसकी बहार आती है। गेंदा (Marigold or genda) के फूल के कई नाम हैं। लोग गेंदा को गुल्तोरा, कलग, लालमुरुगा, हजारा, मखमली आदि नामों से भी जानते हैं।  पूजा में भी गेंदे के फूलों का अधिक इस्तेमाल किया जाता है। त्योहारों के समय इसकी मांग और भी ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसे में बागवानी प्रेमी अपने बगीचे में गेंदे के पौधे जरूर लगाते हैं। इसके अलावा इससे कई तरह के प्रोडक्ट्स को भी बनाने में इस्तेमाल किया जाता है।

लेकिन बहुत से लोगों का कहना होता है कि उनका गेंदा तो हरा भरा है लेकिन उसपर फूलों की बेहद कमी रहती है। ऐसे में इस लेख में हम बताएंगे कुछ ऐसे टिप्स जिनकी मदद से गेंदे के पौधे पर पत्तियों से भी ज्यादा फूल आएंगे।

पत्तियों व टहनियों की पिचिंग करें

जब फूल आने से पहले पत्तियों व टहनियों की संख्या बढ़ रही है तो उन पत्तियों व टहनियों की कटिंग करें। इससे पौधे पर नयी पत्तियां व शाखाएं जल्दी निकलती हैं। इसमें ज्यादा से ज्यादा फूल निकलने लगते हैं। ऊपर की ओर बढ़ रही टहनियों की अधिक कटिंग करें।

फूल टाइम धूप में रखें

इस पौधे को पर्याप्त मात्रा में धूप की जरूरत होती है। इसे शेड में न रखें। हर समय छत पर या बाल्कनी में ही रहने दें।   इसे छाया में रखने से ये पौधा जल्दी ही खराब हो जाता है। इसमें ज्यादा फूल भी नहीं निकल पाते हैं। इस पौधे को हमेशा ऐसी जगह पर रखें जहां कम से कम 5 से 6 घंटे तक धूपआती हो। ऐसा करने से इस पौधे में सर्दियों के मौसम में ज्यादा से ज्यादा फूल खिलते हैं। इससे पौधा हमेशा हरा भरा रहेगा।

ओवर वाटरिंग से बचें

सर्दियों में गेंदे के पौधे को ज्यादा पानी देने से बचना चाहिए। बता दें कि गेंदे के पौधे की शाखाएं खोखली होती हैं। इससे इन शाखाएं में सर्दियों के दिनों में पानी जमा हो जाता है। ऐसे में ओवर वाटरिंग की वजह से टहनियां सड़ने लगती हैं।

समय-समय पर गुड़ाई करें

गेंदे की अच्छी पैदावाार के लिए गुड़ाई जरूरी है। मिट्‌टी की नियमित खुदाई करने से मिट्‌टी उपजाऊ बनी रहेगी। इसके साथ ही मिट्‌टी में खरपतवार भी नहीं लगेंगे। गुड़ाई लगभग 15-20 दिन पर आवश्यकतानुसार करनी चाहिए। इससे भूमि में हवा का संचार ठीक संग से होता है।  इस मिट्टी में लगे हुए पौधे में ज्यादा से ज्यादा फूल भी निकलते हैं।

इसे भी पढ़ें- पौधों की डॉर्मेंसी में करें मदद, जल्दी हरा भरा होगा पौधा

इसे भी पढ़ें- गार्डन में पौधों के लिए जरूरी है चूना, जानें उपयोग व लाभ

 

 

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *