गार्डन को खूबसूरत बनाने में हेज प्लांट्स की अच्छी भूमिका होती है। गार्डन में ये सजीब बाड़ की तरह हैं। हेज प्लांट्स में पौधे पंक्तियों में लगकर पूरे गार्डन को पंक्तिबद्ध कर देते हैं।
हेज पौधे आपके बगीचे को एक सौंदर्य रूप देते हैं। यह पूरी तरह साड़ी के बॉर्डर की तरह है। जो बीच में लगी डिजाइन को उभारने का भी काम करता है। प्रूनिंग के साथ एक रूप में लगाई गई बाड़ लोगो को आकर्षित करती है। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि हेज प्लांट क्या हैं। साथ ही इन हेज प्लांट के गार्डन में क्या फायदे हैं। इनको लगाने का समय और प्रूनिंग का समय कौन सा होना चाहिए।
हेज प्लांट क्या हैं ?
झाड़ियों के रूप में एक पंक्ति में उगने वाले पौधों को हेज प्लांट्स कहा जाता है, जो कि गार्डन में सजावटी बाड़ी बनाने के के काम आते हैं। हेज की ऊंचाई घुटने की ऊंचाई से लेकर कुछ मीटर तक होती है। अधिकतर पार्क के अलग अलग सेक्शन को हेज के माध्यम से ही विभाजित किया जाता है। पत्थरों की जगह हेज प्लांट लगाने से जगह सुंदर भी दिखने लगती है। लैंटाना, करौंदा, एक्जोरा, कोलियस, वीपिंग फिग जैसे प्लांट्स हेज बनाने के काम आते हैं। किसी भी पार्क में खड़ी की गई दीवार हमें नुकसान पहुंचा सकती है। लेकिन ये प्राकृतिक बाड़ें नुकसान न पहुंचाते हुए प्राकृतिक सुंदरता को बढ़ा देती हैं।
गार्डन में सबसे ज्यादा लगाए जाने वाले हेज प्लांट
पार्क, खेत और ग्रीन बेल्ट आदि में हेज प्लांट के काफी विकल्प होते हैं। हेज प्लांट चुनने से पहले अपने पार्क या गार्डन की जगह को ध्यान में रखना होता है। यहां कुछ प्लांट बताए गए हैं जिनका प्रयोग हेज के रूप में किया जाता है।
- बोगनवेलिया (Bougainvillea)
- डेविल्स बैकबोन प्लांट(Devil’s Backbone Plant/Pedilanthus Tithymaloides)
- मेहंदी प्लांट (Henna / Mehandi Plant)
- दुरन्ता प्लांट (Duranta Plant)
- कनेर का पौधा (Oleander Flower)
- लैंटाना (Lantana)
- एक्जोरा (Ixora)
- इंग्लिश आइवी प्लांट (English Ivy)
- वीपिंग फिग (Weeping Fig)
- कोलियस का पौधा (Coleus Hedge Plants)
- बांस का पेड़ (Bamboo Tree)
- कैना लिली (Canna Plant)
- करौंदा प्लांट (Karonda)
- फायरबुश प्लांट (Firebush)
- इरेंथमम प्लांट (Eranthemum)
- थूजा / मोरपंखी (Thuja / Morpankhi)
- त्रिधारा प्लांट (Tridhara Plant/ Euphorbia Antiquorum)
- कैना लिली (Canna Plant)
गार्डन में हेज प्लांट लगाने के दाैरान इन बातों का रखें ध्यान
- हेज लंबे समय तक एक ही जगह पर बने रहते हैं। ऐसे में पहले पूरा योजना बनाएं
- अपने गार्डन के आकार और डिज़ाइन के अनुसार पौधों का चयन करना चाहिए। हेजेज एक तरीके के पौधे हो सकते हैं या फिर फूलों वाले पौधों के मिश्रण के भी हो सकते हैं।
- हेजेज लगाने से पहले संबंधित सामग्री को जुटाएं। आमतौर पर कटिंग या बीज के माध्यम से ये प्लंट लगाए जाते हैं। तो प्लांट की व्यवस्था करें। प्रूनिंग आदि के लिए औजार भी खरीदें।
- हेज प्लांट्स की समय-समय पर प्रूनिंग होती है। लगातार प्रूनिंग करते रहने से हेज पौधे झाड़ीदार (Bushy) हो पाते हैं। इससे एक आकर्षक, साफ-सुथरे और व्यवस्थित शेप में दिखने लगते हैं।
- हेजिंग प्लांट्स (Hedging Plants) के आस-पास उगने वाली खरपतवार को हटाना जरूरी है। इनके कारण हेजिंग पौधों की ग्रोथ धीमी हो सकती है।
इसे भी पढ़ें-
Health Update: जानिए कैसे लस्सी पीने से कम होगा मोटापा
बागवानी से पहले जान लें, पौधों के लिए जरूरी हैं ये पोषक तत्व
सुख समृद्धि के साथ आषधीय गुणों से भरपूर है शमी का प्लांट