WhatsApp Group Join Now

कम खेती के लिए छोटा ट्रैक्टर अच्छा विकल्प साबित हो रहे हैं। जिसमें महिंद्रा बेहतरीन ट्रैक्टर लांच करता रहता है। इसी कड़ी में Mahindra Oja 2121 भी धमाल मचा रहा है। इसकी खासियत है कि बेहद छोटे साइज में होने के बावजूद इसके टायर में बड़ा दम है। यह ट्रेक्टर मिनी सेगमेंट में भी 4WD फीचर से भरपूर है।  कीचड़ या किसी भी रास्ते में फंसने पर बड़ी आसानी से निकल सकता है।  4 व्हील ड्राइव की वजह से ये कितने भी ऊबड़-खाबड़ या ऊंचे नीचे जगह पर चल सकता है।

क्यों होता है फिसलने का खतरा कम

ट्रैक्टर में 4 व्हील ड्राइव फीचर है। इसका मतलब है कि इसके चारों टायर को पावर मिलती है जिससे ट्रैक्टर के फिसलने का खतरा कम होता है।  4 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर में फ्रंट टायर पिछले टायर को सपोर्ट करते हैं। इससे ट्रैक्टर को आगे चलाने में जिससे पिछले टायर में अच्छा ट्रैक्शन पैदा होता है।  इससे स्किड होने के चांस कम होते हैं। इसके टायर में मल्टीपल ट्रैड पैटर्न भी है। जिससे ये ट्रैक्टर और अच्छी तरह से काम करता है।  

जानिए इसकी खासियत

  • 3 सिलेंडर के साथ 21 HP का इंजन है
  • ट्रैक्टर में 2400RPM है
  • 12 फॉरवर्ड के साथ 12 ही रिवर्स गेयर
  • ट्रैक्टर में ऑइल इमर्स्ड ब्रेक हैं
  • इसमें पावर स्टेयरिंग है
  • इसके रियर टायर का साइज 8×18 है 
  • ट्रैक्टर की लिफ्टिंग कैपेसिटी 950 किलोग्राम है

सोनालिका ट्रैक्टर को भी दे रहा है टक्कर

Mahindra Oja 2121 सोनालिका मिनी ट्रैक्टर MM 18 को टक्कर दे रहा है।  सोनालिका मिनी ट्रैक्टर कम बजट में एक बढ़िया ट्रैक्टर है। इसमें 863.5CC के साथ 18HP का इंजन है। ये सिंगल सिलेंडर और वॉटर कूल्ड इंजन है जो 1200RPM पर 54Nm टॉर्क पैदा करता है। 
इसके फ्यूल टैंक कैपेसिटी 28 लीटर है।  सोनालिका मिनी ट्रैक्टर MM 18 में स्लाइडिंग मैश के साथ मैनुअल गेयरबॉक्स है। इसमें सिंगल क्लच सिस्टम है और डुअल PTO और PTO स्पीड 540 है।

इसे भी पढ़ें- मनीप्लांट का पौधा लगाते समय ये सावधानी नहीं बरती तो आजीवन तंगहाली में जीवन गुजरेगा

इसे भी पढ़ें- Gardening Tips: बारिश के मौसम में ऐसे करें अपने गार्डन का कीटों से बचाव

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *