Madhumalati Care-मधुमालती बहुत सुंदर बेल वाला पौधा है। इसको हर कोई लगाना पसंद करता है। आपके घर में भी मधुमलाती है तो ये काफी अच्छी बात है। इससे आप पूरे साल फूल ले सकते हैं। ये बहुत अच्छी महकने वाली बेल है, जो सुबह और शाम फूलों का रंग बदलती है। इसको झुमका बेल, रंगून क्रीपर भी कहते हैं। आज हम आपको मधुमालती से जबरदस्त फूल लेने का तरीका बताएंगे।
मधुमालती को होती है इन चीजों की जरुरत (Madhumalati needs these things)
- मधुमालती आप कटिंग से आसानी से ग्रो कर सकते हैं।
- सुबह से शाम तक की धूप पौधे को चाहिए होती है।
- हर दिन बेल को पानी चाहिए होता है।
- थोड़ा बड़ा होने पर इसको ट्रेली की सहायता से बांध दें।
- जमीन में देसी वैरायटी और गमले में हाइब्रीड वैरायटी लगाएं।
- इसके फूल सुबह के समय गुलाबी और शाम के समय सफेद होते हैं।
- ये प्लांट कभी नहीं मरता है, इसको सालों साल चला सकते हैं।
मधुमालती लगाने के लिए ऐसे करे मिट्टी तैयार (Prepare soil like this for planting Madhumalati)
- मधुमालती के पौधे को अच्छी जलनिकासी वाली मिट्टी चाहिए होती है।
- चिकनी मिट्टी या लाल मिट्टी में पौधा सही ग्रोथ नहीं करता है।
- आप इसको बालकनी में लगा रहे हैं, तो 8 इंच के कंटेनर में लगाएं।
- आपको 50 % मिट्टी, 30% रेत और 20% कंपोस्ट मिलाकर इसे लगाना है।
- इसमें नाइट्रोजन और कैल्शियम युक्त खाद अच्छा रिजल्ट देती है।
मधुमालती से ज्यादा फूल लेने के लिए खाद (Fertilizer to get more flowers from Madhumalati)
- 15 दिन में आपको पौधे की गुड़ाई करनी है।
- पौधे को घना बनाने के लिए पिंचिंग जरुर करें।
- आपको डीएपी के 8-10 दाने लेने हैं।
- एक चम्मच कोई भी खाद जैसे वर्मीकंपोस्ट, गोबर या किचिन वेस्ट कंपोस्ट लेनी है।
- थोड़ी सी मात्रा सरसों की खली की लेनी है।
- इसमें आप आधा चम्मच एनपीके या फंगीसाइड पाउडर डाल सकते हैं।
- इस मिश्रण को तैयार कर 8-10 घंटे भिगोकर छोड़ दें।
- उसके बाद इसको छानकर आप पौधों में दें।
- 15 से 20 दिन के अंतराल में ये खाद आप मधुमालती में डाल सकते हैं।
ये भी है जरुरी-
अब गार्डन बनेगा कमाई का जरिया, जानिए बगीचे से कमाई के 8 आसान तरीके
नर्सरी से पौधा लाने के बाद करें ये 7 काम, कभी नहीं मरेगा प्लांट