Leaf Mold Compost-आजकल पौधे लगाना सबको भा रहा है। नेचर के लिए पौधे लगाना भी फायदेमंद है। पौधे लगाने से आपको भी फायदा पहुंचता है। पौधों में डालने के लिए जरुरी चीज फर्टिलाइजर होती है। जैसे हमें भूख लगने पर खाना खाने की जरुररत होती है, वैसे ही पौधों को भी भूख लगने पर फर्टिलाइजर की जरुरत होती है।
मार्केट में मिलने वाली कैमिकल युक्त खादों का यूज क्यों करना जब यूनिक भारत आपके लिए लीफ मोल्ड खाद बनाने की जानकारी लेकर आया है। जी हां ये खाद पौधों के लिए काफी अच्छी और जरुरी है, जिसमें सभी पोषक तत्व होते हैं। चलिए जानते हैं सूखे पत्तों से खाद बनाने की विधि और इसके फायदे।
सूखी पत्तियों से खाद बनाने की विधि
सूखी पत्तियों से खाद बनाने की प्रक्रिया बहुत आसान है। हालांकि बहुत से लोग हैं, जो बाहर से फर्टिलाइजर खरीदते हैं, क्योंकि घर में खाद बनाने से आलस आता है। भई अब उन लोगों को ये समझने की जरुरत है, जब आप बाहर का कुछ कम खाना पसंद करते हैं,तो पौधों को क्यों बाहर की कैमिकल वाली खाद खिलाएं जा रहे हो।
सूखी पत्तियों की खाद घर पर ही बनाएं ये काफी आसान और आपको सस्ती पड़ती है। आपको अलग-अलग पेड़ -पौधों की पत्तियों को इकट्टा करना है और थोड़ी सी कंपोस्ट मिट्टी को लेना है। एक बड़ा सा प्लास्टिक का बर्तन या ड्रम लेना है और पानी लेना है।
सूखी पत्तियों से खाद बनाने की प्रक्रिया
सूखी पत्तियों को प्लास्टिक के ड्रम में आपको डालना और साथ में डालनी है थोड़ी सी पहले से कंपोस्ट मिट्टी। इसमें पत्तियों में नमी बनाने के लिए आपको पानी का छिड़काव करना है। पानी की जगह आप लस्सी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके बाद आपको बाल्टी या ड्रम पर दो महीने के लिए ढ़क्कन बंद करके रख देना है।
दो महीने तक आप इसको डी कंपोस्ट होने के लिए रख दें। बीच-बीच में आपको चेक करते रहना है कि पत्तों में नमी है या नहीं। सूखा दिखाई दे, तो और पानी एड करें। इस प्रकार दो महीने में आपके पास बाल्टी भरकर बढ़िया खाद तैयार हो जाएगी। आप इस खाद का इस्तेमाल अपने गार्डन में लगे हर पौैधे में कर सकते हैं।
लीफ मोल्ड खाद पौधों में डालने के फायदे
इसमें धीरे-धीरे पौधों का वेस्ट गलता है, जिससे सारे पोषक तत्व आसानी से मिल जाते हैं। इनसे मिट्टी की उर्वरा शक्ति में बढ़ोतरी होती है। इसका प्रयोग जब आप करते हैं, तो पौधे बेहतर तरीके से ग्रो करते हैं। आप अलग-अलग पौधों की पत्तियों का यूज करते हैं, जिससे ज्यादा जरुरी तत्व मिट्टी को मिलते हैं। इसलिए लीफ मोल्ड खाद पौधों के लिए बेस्ट फर्टिलाइजर है।
डी कंपोस्ट खाद का प्रयोग आप पौधे लगाने के लिए मिट्टी तैयार करते समय करें। इससे पौधा जल्दी जड़ पकड़ेगा और ग्रोथ भी जल्दी होगी। बता दें कि कई बार डी कंपोस्टिंग के दौरान आपकी बाल्टी में कीड़े मकौड़े आ जाते हैं, तो आप इसे धूप में रख दीजिए। ये एक दो दिन में निकल जाएंगे। सूखी पत्तियों की ये खाद पौधों पर फूल और फल लाने के लिए भी जिम्मेदार है। एक बार आप इसका प्रयोग कीजिए आपको जबरदस्त रिजल्ट मिलेगा।
पौधों में डायरेक्ट पत्तियों का यूज
आप डी कंपोस्ट करके पत्तियों का यूज नहीं करना चाह रहे हैं,तो सूखी पत्तियों को हाथ से रगड़ें और पौधे के आसपास डाल दें। सूखे पत्ते पौधे में डालने के बाद पानी का छिड़काव जरुर करें। आप पत्तों को मिट्टी में दबाकर उसके ऊपर एक लेयर और मिट्टी की लगा दीजिए और वाटरिंग कर दें। इससे भी आपको बेहतर नतीजा मिलेगा।
ये भी है जरुरी-Passiflora plant- गर्मियों में बगिया महकाने के लिए ये एक फूल काफी है
Snail in the Garden- 5 होममेड तरीकों से गार्डन में घोंघे आने पर लगाएं रोक
Plant care- एक गोली डालिए पौधों में पांच दिनों तक नहीं पानी देने की जरुरत
Chilli plant care- पौधे से सालों साल चाहिए ज्यादा मिर्च तो डालें ये सीक्रेट खाद