WhatsApp Group Join Now

अब पत्रकारों की पेंशन राशि ऑटोमेशन मोड पर डीए में वार्षिक वृद्धि के अनुपात में बढ़ेगी। साथ ही कहा कि फील्ड पर काम करने वाले मीडियाकर्मियों के अलावा डेस्क पर काम करने वाले पत्रकारों को भी ऐसी सभी योजनाओं से जोड़ने की हमारी योजना है। यह कहना है हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का।

प्रिंट मीडिया हमेशा प्रासंगिक और विश्वसनीय बनी रहेगी

उन्होंने संत श्री धन्ना भगत जयंती के अवसर पर पत्रकारों की पेंशन को 10,000 रुपये से बढ़ाकर 11,000 रुपये की घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रिंट मीडिया हमेशा प्रासंगिक और विश्वसनीय बनी रहेगी। हरियाणा के मुख्यमंत्री दो दिवसीय अखिल भारतीय मीडिया मीट कन्फेडरेशन ऑफ न्यूजपेपर एंड न्यूज एजेंसी एम्प्लॉइज ऑर्गेनाइजेशन द्वारा नगर निगम भवन, सेक्टर-35 चण्डीगढ़ में आयोजित समारोह का सम्बोधित कर रहे थे।

मिलेगी मुफ्त बस यात्रा

मुख्यमंत्री ने कहा कि मीडियाकर्मियों को अपने कर्तव्यों का प्रभावी ढंग से निर्वहन करने व उनको और सक्षम बनाने के लिए सरकार द्वारा 4000 किलोमीटर तक की मुफ्त मासिक बस यात्रा, पत्रकारों के आश्रितों के लिए आयुष्मान भारत योजना के दायरे का विस्तार करना, आधुनिक सुविधाएं से लैस मीडिया केंद्र शामिल करना, पत्रकार पेंशन और कई अन्य पहलें शामिल हैं।

60 वर्ष से अधिक उम्र वालों को मिलेगी मासिक पेंशन

उन्होंने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का चौथा स्तंभ होने के नाते हमारा प्रयास है कि मीडिया को उनके कर्तव्यों के निर्वहन में हर संभव सहायता का आश्वासन देते है। गौरतलब है कि 26 अक्टूबर, 2017 को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ‘पत्रकार पेंशन योजना’ की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत 60 वर्ष से अधिक आयु के मान्यता प्राप्त मीडिया कर्मियों को मासिक पेंशन दी जा रही है।

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *